सर्वोत्तम कार्यकर्ता व सहायिका सम्मान समारोह का आयोजन हुआ सम्पन्न

सर्वोत्तम कार्यकर्ता व सहायिका सम्मान समारोह का आयोजन हुआ सम्पन्न

कवर्धा। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और नन्द घर परियोजना के ऑपेरशन पार्टनर जनमित्रम के संयुक्त तत्वाधान में कबीरधाम में संचालित 25 नन्द घरों में विगत त्रैमासिक अवदी में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण,और सामुदायिक प्रबंधन के क्षेत्र में किये गए उत्तम कार्य के समीक्षा के आधार पर कबीरधाम स्थित नंदघर कुसुमघट्टा केन्द्र क्रमांक 3 में नंदघर श्रेष्ठ कार्यकर्ता ,नरबदा धुर्वे, सकुन धुर्वे, पूर्णिमा पटेल,सुरेखा वर्मा एवम श्रेष्ठ सहायिका ,राधा यादव, सुखिन धुर्वे, सुरजा पटेल,रेवती कुर्रे एवं श्रेष्ठ क्लस्टर समन्वयक श्री छबिलाल संदिल्य को सम्मान पुरस्कार दिया गया।
जिसमे कार्यक्रम की मुख्य अथिति ग्राम पंचायत कुसुमघट्टा सरपंच रूखमणी धुर्वे उपसरपंच अश्वनी वर्मा , सीएमओ महेंद्र चंद्रवंशी नंदघर प्रोजेक्ट कबीरधाम जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज वर्मा उक्त कार्यक्रम में सुखदेव श्रीवास , सियाराम चंद्रवंशी , दोगेंद्र साहु उपस्थित रहे।