लाभार्थी सम्मेलन संपन्न।
आज पंडरिया मंडल के शक्ति केंद्र केशली गोडान में लाभार्थी सम्मेलन रखा था जिसमें पंडरिया मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं प्रभारी सम्माननीय कल्याण सिंग जी के द्वारा सभी लाभार्थियों से भेंट मुलाकात किया गया एंव पीएम मोदी के कार्यकाल में जनता के स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों और शहरों में 12 करोड़ शौचालय बने. मोदी सरकार की जनधन योजना के तहत देशभर में 48.93 करोड़ लोगों ने अपने बैंक खाते खुलवाए. ये खाता जीरो बैलेंस के साथ शुरू होता है. पीएम मोदी की मुद्रा योजना में लोगों को बिना गारंटी के सस्ता ऋण दिया गया. इस योजना के तहत अब तक 40.82 करोड़ लोगों को 23.2 लाख करोड़ का कर्ज दिया गया. पीएम आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के लिए 3.45 करोड़ घर बनाए गए. मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 9.59 करोड़ घरों में एलपीजी कनेक्शन की पहुंच बनी. केंद्र सरकार की जन आरोग्य योजना के तहत 4.44 करोड़ लोगों का इलाज हुआ. मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के 12 करोड़ किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है. नगर पंचायत उपाध्यक्ष एंव पाढ़ी शक्ति केंद्र प्रभारी श्री विशाल शर्मा जी के द्वारा सभी लाभार्थियों से भेंट मुलाकात किया गया एवं 9 साल केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजना को लोगों की बीच में बताया गया तथा आगामी चुनावी कार्य योजना के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया तथा राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के लिए आवाहन किया गया जिसमें पंडरिया मंडल महामंत्री रवीश सिंग ,युवा मोर्च पंडरिया महामंत्री पूरन राजपूत ,मीडिया प्रभारी अमन पाठक ,वेदराम ध्रुव, परदेसी ध्रुव, ननसाराम मरावी, नोहर सिंह धुर्वे, करताल सिंह धुर्वे, लालजी मरावी, गोलू ध्रुव,ललित कुमार पटेल, भागवत धुर्वे, समेलाल, सुमेद, सुद्धराम, उमेद धुर्वे, धिरत, मनीराम, लखन धुर्वे, तुलसी धुर्वे, गणेश धुर्वे, मान बाई ध्रुव, बुग्गी बाई ध्रुव, अश्वनी बाई, संतोषी बाई, रमेशरीन बाई, उत्तरा बाई, दसोदा भाई, नीराबाई, सुमन कुमारी धुर्वे, उमा बाई, दिव्या बाई एवं जेस्ट श्रेष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व सक्रिय महिलाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।