BemetaraChhattisgarh

बेमेतरा : नूतन मानस मंडली धौराभाठा पाटन पुरुष वर्ग में एवं महिला वर्ग में नवदीप बालिका मानस मंडली अंबागढ़चौकी प्रथम

बेमेतरा : नूतन मानस मंडली धौराभाठा पाटन पुरुष वर्ग में एवं महिला वर्ग में नवदीप बालिका मानस मंडली अंबागढ़चौकी प्रथम


टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ बेमेतरा : जय मां शीतला मानस मंडली एवं समस्त ग्रामवासी नयापारा भिलौरी के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम 23 वर्षों से अनवरत जारी है। प्रथम दिवस सम्मेलन में 6 मंडली एवं तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 30 मानस मंडली प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम नूतन मानस मंडली धौराभाठा पाटन, द्वितीय जय बजरंग मानस मंडली कोहका भिलाई, तृतीय गुरुकृपा भजन संध्या मानस मंडली बोरी, चतुर्थ नवनीत मानस मंडली कुथरेल, पंचम मुक्ता मानस मंडली कुर्सीपार भिलाई एवं महिला वर्ग में प्रथम नवदीप बालिका मानस मंडली अंबागढ़चौकी, द्वितीय नवदिव्य ज्योति महिला मानस मंडली कमरौद धमतरी, तृतीय वंदना बालिका मानस मंडली पाररास बालोद, चतुर्थ नव निहाल बालिका मानस मंडली मारूटोला खैरागढ़, पंचम हरिओम महिला मानस मंडली बोरेंदा एवं विशेष पुरस्कार में श्रेष्ठ व्याख्या शक्ति संगम मानस मंडली विनोद साहू भिंभौरी, श्रेष्ठ हारमोनियम गायक सरल संगीत मानस मंडली आरंग ,श्रेष्ठ तबला मंगलदीप मानस मंडली रामाटोला राजनंदगांव, श्रेष्ठ अनुशासन गंगा संगम मानस मंडली तेलगा आनंदगांव एवं बेस्ट श्रोता श्रीबती साहू भिलौरी ने स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कलश सजाओ,आरती थाल सजाओ एवं रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया। कार्यक्रम के सफल उद्घोषक मंच संचालक की भूमिका श्रीरामचरितमानस संघ के जिला अध्यक्ष अनिल रजक बेमेतरा एवं आभार प्रदर्शन व्याख्याकार दालचंद साहू शिक्षक ने की।

इस अवसर पर  समिति के अध्यक्ष दुकालू राम साहू, उपाध्यक्ष जगनाथ साहू, संचालक बलदेव साहू, व्याख्याकार दालचंद साहू शिक्षक, कोषाध्यक्ष जयलाल साहू, सचिव संतोष साहू, नरोत्तम निषाद, धर्मेंद्र साहू, शीतल साहू ,अमोल साहू, कोमलकांत साहू, दुलेश रुपेश, शीतला मां सेवादार बेनीराम साहू, धनेश्वर साहू, यादोराम साहू, वेद प्रकाश यादव, प्रकाश साहू, भगवती साहू, भोलाराम साहू, डीकेश साहू, टोमन साहू,जगराखन साहू, प्रताप साहू गौकरण साहू पंच, संरक्षक चेतन साहू इकाई साहू समाज अध्यक्ष , पाठकर्ता बोधन साहू, दुलेश, कोमल साहू, बिचेन्द्र निषाद, रुपेश, लक्ष्मी निषाद ,श्रीबती साहू, कौशल्या साहू, हेमिन साहू, पार्वती साहू, कुमारी माया सहित अनेक लोगों का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page