बेमेतरा:- एनएसयूआई छात्र नेता राजा पटेल को बनाया गया सेवा सहकारी के निगरानी समिति के सदस्य।

बेमेतरा:- एनएसयूआई छात्र नेता राजा पटेल को बनाया गया सेवा सहकारी के निगरानी समिति के सदस्य।

बेमेतरा प्रभारी मंत्री द्वारा सेवा सहकारी समिति निगरानी समिति का चयन किया गया जिसमे थान खमरिया तहसील खाती सेवा सहकारी निगरानी समिति के लिए एनएसयूआई छात्र नेता राजा पटेल को निगरानी समिति का सदस्य मनोनित किया गया राजा पटेल ने खुशी जताते हुए कहा कि मुझ जैसे छोटे छात्र नेता को सेवा सहकारी समिति खाती का निगरानी समिति का सदस्य बनाया गया मैं प्रभारी मंत्री एवम हमारे प्रदेश के कृषि मंत्री हमारे विधायक रविन्द्र चौबे को बहुत बहुत धन्यवाद हम सब के युवा प्रेरणा स्रोत अविनाश चोबे को भी बहुत बहुत धन्यवाद साथ ही सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा को भी सह्रदय आभार… कहा साथ ही कहा की मैं थान खमरिया के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितेन्द्र उपाध्याय जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी जागेश्वर पटेल मंडी बोर्ड अध्यक्ष बेमेतरा पुन्नी पटेल नगर पंचायत के अध्यक्ष तितली गौरव बिंदल थान खमरिया नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनहरण सिंह , थान खमरिया महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी हरि शरण क्षत्रिय एवं एल्डरमैन फिरोज खान सतीश जोशी जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर गोरे लाल चंद्राकर वीरेन्द्र सिंह सभी लोग का आभार जताया।

