INDIAखास-खबर

BREAKING: चुनाव से पहले किसानों पर पंजाब सरकार की मेहरबानी, 2 लाख रुपए तक के कर्जमाफी का ऐलान

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) से पहले किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बताया कि किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा.

इसके साथ ही भूमिहीन मजदूरों के कर्ज भी माफ होंगे. उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार इसके लिए 2 हजार करोड़ रुपये जमा करवाएगी. ये रकम अगले 10 से 15 दिन में पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार ने श्री भगवत गीता और रामायण पर अध्ययन केंद्र स्थापित करने का भी फैसला किया है. ये अध्ययन केंद्र पटियाला में स्थापित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि आजकल पंजाबी संगीत और फिल्म की विरासत को बचाने और उसे बढ़ावा देने के लिए एक फिल्म और टेलीविजन काउंसिल बनाने का फैसला लिया गया है, जिसका गठन 10 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page