सचेत हो जाइए! दुनिया के सभी संकटों में सबसे बड़ा जलवायु संकट है : विप्लव साहू

सचेत हो जाइए! दुनिया के सभी संकटों में सबसे बड़ा जलवायु संकट है : विप्लव साहू

खैरागढ़। राजीव गांधी युवा मितान क्लब के तत्वाधान में रविवार 5 जून को सिरदार खपरी के पंचायत भवन प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर युवाओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा वृक्षारोपण करते आ रहे बुजुर्गो का सम्मान समारोह का भी कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सम्मान स्वरूप फोटो फ्रेम, श्रीफल और शाल भेट किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में (सभापति सहकारिता विभाग राजनांदगांव) – विप्लव साहू, विशिष्ट अतिथि – ( जनपद सदस्य , खैरागढ़) – टोपसिंह राजपूत, अध्यक्षता कर रहे – ( सरपंच ग्राम पंचायत खपरी सिरदार) – खेमलाल निषाद, उपसरपंच रूपलाल निषाद साथ ही ग्राम पंचायत के सभी पंचगण सभी सम्मानित नागरिक भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा पर्यावरण स्वच्छता तथा वृक्षारोपण शिक्षा के संदर्भ में काफी अच्छा बातो को जनता के बीच लाया गया, जिसमे सरपंच महोदय खेमलाल निषाद जी ने बताया की – पेड़ लगाने के लिए हमारे बुजुर्ग के साथ साथ युवाओं को भी आगे बढ़कर आना चाहिए साथ ही स्वच्छता को लेकर कचरों के निपटारे हेतु कूड़ादानो उपयोग पर जोर दिया ।
विप्लव साहू द्वारा पर्यावरण संतुलन के साथ ही जागरूकता के साथ ही बच्चो को लेकर उचित शिक्षा को लेकर बाते रखी ताकि शिक्षित युवाओं में जागरूकता आ सके। उन्होंने जलवायु परिवर्तन से लेकर हसदेव अरण्य क्षेत्र पर कहा कि अपने लाभ के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर जंगल काटने का निर्णय ले लेतीं हैं।जनपद सदस्य टोपसिंग राजपूत जी द्वारा किस प्रकार हमे वृक्षों को रोपित करना चाहिए तथा फलदार वृक्ष के प्रति जोर देने की बात कहीं गई।
सभी अतिथियों द्वारा जनसभा और राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में ग्राम खपरी तेली एवं खपरी सीरदार में अधिक से अधिक वृक्ष रोपित करना तथा उसका रख रखाव करते आ रहे सभी सम्मानिय जनों का सम्मान किया गया। राजीव युवा मितान कल्ब ग्राम पंचायत खपरी सिरदार, अध्यक्ष टोमेश साहू कोष्ध्यक्ष उचित कंवर, सचिव विनोद निषाद सहित अच्छी संख्या में महिलाएं और पुरूष उपस्थित रहे ।