सोमनापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी एवम मातृ -पितृ पूजन दिवस

सोमनापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी एवम मातृ -पितृ पूजन दिवस

पंडरिया – ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया मे वसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा एवम मातृ पितृ पूजन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम संस्था प्राचार्य ने मां सरस्वती की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर छात्रों ने स्कूल परिसर मे माता- पिता को समर्पित मधुर गीत प्रस्तुत किया। एवम कार्यक्रम में उपस्थित माता -पिता को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि कि माता पिता की सेवा और उनके आशीर्वाद के बिना जीवन अधूरा है।
माता- पिता का सम्मान करना हमारा संस्कार और संस्कृति भी है। शिक्षिका ज्योति ध्रुव ने कहा कि माता- पिता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है भगवान गणेश जी ने माता पिता की परिक्रमा को ही ब्रम्हांड की परिक्रमा माना था । और संसार में प्रथम पूज्य का स्थान प्राप्त किया था। इस अवसर पर प्राचार्य सन्तोष कुमार साहू, शिक्षक योगेश कुमार गुरु दीवान , महेंद्र कांठले, ज्योति ध्रुव, गंगाराम, पंचराम, चैतीबाई, सीमा पटेल , गणमन्य नागरिक एवम समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।