ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
बसंत कुमार चौरड़िया जी नही रहे


कवर्धा – अत्यंत दुखद समाचार ,सरल सहज मिलनसार व्यक्तित्व के धनी जैन समाज के वरिष्ठ संरक्षक, उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फेडरेशन के संरक्षक , कवर्धा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई विकास मेडिकल के संचालक बसंत कुमार चौरड़िया जी का आज 5 सितम्बर दिन रविवार को अकश्मिक निधन सुबह 4:00 बजे हो गया ।।विधि के विधान के आगे हम सभी नतमस्तक हैं उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 2:00 बजे निज निवास रोड विकास मेडिकल से निकालकर स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम लोहारा रोड में अन्तिम संस्कार 3.00 बजे हुआ ।।श्री बसंत कुमार चौरसिया जी के अचानक चले जाने से कवर्धा नगर में शोक का वातावरण छाया रहा।