प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में बापू और शास्त्री जी जयंती मनाई गई

प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में बापू और शास्त्री जी जयंती मनाई गई

पंडरिया– बिरकोना संकुल अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला केशली गोड़ान में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी जी की वेशभूषा धारण का स्वच्छता का संदेश दिए तथा स्वच्छता पर नाटक का मंचन किया। विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनके जन्म दिवस 2 अक्टूबर के अवसर पर याद किया गया। प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे ने बताया कि लालबहादुर शास्त्री जी सादा जीवन, सरल स्वभाव, ईमानदारी और अपने दृढ़ता के लिए जाने जाते थे।

उन्होंने देश को “जय जवान- जय किसान” का नारा दिया। वहीं शिक्षिका श्रीमती लता चांदसे तथा सत्येंद्रनाथ प्रताप सिंह के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि देश को सत्य अहिंसा एवं स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है‌। बिरकोना संकुल समन्वयक हमीद उल्ला खान ने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी और महात्मा गांधी जी का जन्म एक ही तारीख को हुआ था और 2अक्टूबर को दोनों की जयंती मनाई जाती है। दोनों ने पुरा जीवन इस देश के लिए समर्पित कर दिया।कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने हाथों में झाड़ू लेकर विद्यालय परिसर की साफ सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत केशलीगोड़ान के सचिव ऋषभदेव साहू, सरपंच जानाबाई, उप सरपंच खेदूराम पंद्राम, राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष, जगेसर पटेल, जनकराम निषाद, मोतीराम पटेल, मनोहर पटेल, सुखनंदन पटेल, सरोज कुमार पटेल, संजय कुमार धुर्वे, सरिता धुर्वे, यमुना पटेल, तुलसी प्रसाद धुर्वे महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यगण, पालकगण, पंचगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खैरागढ़ के नागरिकों के मर्जी के बगैर रायपुर में कोई कैंपस नही खुलेगा- गिरीश देवांगन राजीव युवा मितान क्लब के समारोह में पधारे गिरीश देवांगन, गिनाई शासन की उपलब्धियां।

राजीव युवा मितान क्लब के समारोह में पधारे गिरीश देवांगन, गिनाई शासन की उपलब्धियां। खैरागढ़ के नागरिकों के मर्जी के बगैर रायपुर में कोई कैंपस नही खुलेगा- गिरीश देवांगन आमघाट कांदा में 4 करोड़ 69 लाख की पुलिया और 15 करोड़ 55 लाख के अतिरिक्त कक्ष का किया भूमिपूजन मंच […]

You May Like

You cannot copy content of this page