ChhattisgarhKabirdham
कवर्धा : चैतीचांद, रामनवमी, महावीर एवं बुद्ध जयंती पर पधुवध एवं मांस बिक्री निषिद्ध

कवर्धा : चैतीचांद, रामनवमी, महावीर एवं बुद्ध जयंती पर पधुवध एवं मांस बिक्री निषिद्ध

कवर्धा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा ने कबीरधाम जिले में 13 अप्रैल, 21 अप्रैल, 25 अप्रैल और 26 अप्रैल को पशुवध गृह एवं मांस बिक्री केन्द्रों को बंद रखने आदेशित किया है। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ शासन पर्यावरण एवं नगरीय निकाय विभाग मंत्रालय रायपुर के निर्देशानुसार 13 अप्रैल को चैतीचांद, 21 अप्रैल को रामनवमी, 25 अप्रैल को महावीर जयंती एवं 26 अप्रैल को बुद्ध जयंती के अवसर पर पशुवध गृह एवं मांस बिक्री केन्द्रों को बंद रखने आदेश जारी कर किया है।