स्व सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु खैरागढ़ में बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
बिहान मिशन के तहत कलेक्टर ने दिया बैंक लिंकेज को प्रभावी बनाने का निर्देश

खैरागढ़, 18 जुलाई 2025//
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत खैरागढ़ में एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने उपस्थित बैंक अधिकारियों और जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्व सहायता समूहों को बैंक लोन एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ समयबद्ध और सरल प्रक्रिया के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को गति मिल सके।

कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं परियोजना निदेशक प्रेम कुमार पटेल और नेशनल रिसोर्स पर्सन सुधाकर सतपथी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बिहान मिशन की भूमिका, उद्देश्य और क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में स्व सहायता समूहों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने, मुद्रा योजना के तहत महिला उद्यमियों को ऋण सुविधा देने, ऑनलाइन लोन आवेदन प्रक्रिया को अपनाने और महिला उद्यमी वित्तीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।
इसके साथ ही समूहों को इंटरप्राइज फाइनेंस के माध्यम से लघु व्यवसायों के लिए पूंजी उपलब्ध कराने की व्यवस्था, तथा “लखपति दीदी” और “ड्रोन दीदी” जैसी पहलों को और प्रभावी रूप से लागू करने की रणनीति पर भी विचार किया गया। कलेक्टर ने कहा कि इन पहलों के माध्यम से चिन्हांकित महिलाओं को वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और तकनीकी संसाधनों से जोड़ा जा सकता है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
इस कार्यशाला का मूल उद्देश्य था कि स्व सहायता समूहों को वित्तीय संस्थाओं से बेहतर जोड़ा जाए और योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ उनके क्रियान्वयन में भी पारदर्शिता और प्रभावशीलता लाई जाए। कार्यक्रम से बैंकर्स और जिला स्तरीय अधिकारियों को यह संदेश मिला कि समूहों की आर्थिक प्रगति में उनका सक्रिय सहयोग आवश्यक है और इसके लिए एक समन्वित प्रयास की आवश्यकता है।