बलरामपुर :- पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी विजय जायसवाल त्रिकुण्डा सरपंच और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दया गुप्ता ने पूजा पाठ और रिबन काट किया शुभारम्भ।

VIKASH SONI

पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी विजय जायसवाल त्रिकुण्डा सरपंच और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दया गुप्ता ने पूजा पाठ और रिबन काट किया शुभारम्भ।

बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के त्रिकुण्डा और गम्हरिया गोठान में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई रथ मोबाइल वेटरनरी यूनिट का डॉक्टर एस एस सेंगर विकाशखंड पशु चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर पशु चिकित्सालय त्रिकुण्डा के सहा. पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री विजय जायसवाल त्रिकुण्डा सरपंच और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दया गुप्ता ने पूजा पाठ और रिबन काट किया शुभारम्भ।


गांव वालों के पशुओं के बेहतर उपचार को लेकर समर्पित किया साथ ही मोबाइल पशु चिकित्सा रथ प्रत्येक गांव में निर्मित गौठानों में पहुंचकर मवेशियों का टीकाकरण व उपचार करेगा इस मोबाइल वैन में तीन स्टाफ की नियुक्ति की गई है जिसमें चिकित्सक ,सह चिकित्सा व वाहन चालक को टीम में रखा गया है उपरोक्त वहां हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल करके भी सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक पशु विशेषज्ञ चिकित्सको से बातचीत कर के योजना के तहत कृषकों को लाभ प्राप्त होगा

यह वाहन ग्रामीण गौठानों में पहुंचकर पशुओं का उपचार, रोगों का जांच ,टीकाकरण, लघु शैल्य क्रिया एवं कृत्रिम गर्भाधान करने की सुविधा उपलब्ध कराएगी , इस अवसर पर ग्रामीण जन एवं स्टाफ शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर स्ट्रांग रूम का हुआ निरीक्षण राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए, शीघ्र तैयारी करें - कलेक्टर ।

विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर स्ट्रांग रूम का हुआ निरीक्षण। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए, शीघ्र तैयारी करें – कलेक्टर अपर कलेक्टर ने स्थल अवलोकन करते हुए मेंटिनेंस कार्य पूर्ण करने निर्देश दिए। खैरागढ़, 12 सितंबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा […]

You May Like

You cannot copy content of this page