संकुल भालूचुवा में बालक्रीड़ा एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिता
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया-संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 28 एवं 29 अक्टूबर 2022 को संकुल भालुचुआ में संकुल समन्वयक अखिलेश मिश्रा के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि सरपंच ग्राम पंचायत भालुचुआ , काम दत्त , हीरोदास जांगड़े , गिरवर मोहले (शाला समिति अध्यक्ष भालूचुवा), जलेश बघेल ( शाला समिति अध्यक्ष हरिनछपरा), भूषण , नीलेश कुर्रे , कामदेव लहरे (शाला समिति अध्यक्ष भालूचुवा) के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर राष्ट्रगान गा कर किया गया। जिसमें संकुल अंतर्गत आनेवाले सभी प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संकुल में आयोजित यह प्रतियोगिता तीन स्तरों में सम्पन्न हुई जिसमें क्रीड़ा के अंतर्गत खो खो , कबड्डी, दौड़, लंबी कूद आदि खेलो का आयोजन किया गया । अकादमिक स्तर में पहाड़ा वाचन , इंग्लिश कन्वर्सेशन , श्रुतलेख आदि तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस, सामुहिक नृत्य , प्रहसन आदि विद्यालयीन विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गए । सभी विद्यालयों की प्रस्तुतियां सराहनीय एवम उत्कृष्ट थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विद्यालयों के प्रधान पाठकों एवम शिक्षकों का विशेष योगदान रहा जिसमे श्री एस. पी . गुप्ता सर , व्यासनारायन वर्मा सर, तीजू राम धुर्वे सर , रामावतार डहरिया सर , जानकी भारती, चैन दस मानिकपूरी, गेंद राम कुर्रे, मोना यादव , किरण शर्मा ,लक्ष्मी पांडेय , तपेश्वरी धुर्वे , बबिता सिंह , भाग्यलक्ष्मी , नीतू पोर्ते मैम , सीमा झा , हेमराय कोसले सर आदि का सहयोग सराहनीय रहा। सरपंच भालुचुआ एवम समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से यह दो दिवसीय संकुल स्तरीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।