Chhattisgarh
बजरंग दल के टीम ने मृत बंदर को ससम्मानपूर्वक किया अंतिम संस्कार

बजरंग दल के टीम ने मृत बंदर को ससम्मानपूर्वक किया अंतिम संस्कार

साल्हेवारा। ग्राम खादी में तीन दिन से गंभीर अस्वस्थ में चल रहे बंदर को बजरंग दल के प्रखंड संयोजक शुभम पटेल के नेतृत्व में बंदर की आज मृत्यु हों जाने पर मृत बंदर को ससम्मानपूर्वक ग्राम खादी के मैदान में दफनाया गया।
प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार तीन दिन से चलने में असमर्थता जाहिर कर रहे थे बंदर ,जिसका आज सुबह इलाज के दौरान ही मृत्यु गया, जिसे बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने ग्राम खादी के मैदान में गढ्डा खोदकर कर पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित कर। ससम्मान पूर्वक दफनाया गया
इस मौके पर प्रमुख रूप से ओमकार पटेल,जीतू निषाद, कोमल यादव, मेघनाथ मरकाम, धनंजय पटेल, ओमकार यादव ,जितेंद्र पटेल, छोटू पटेल की सराहनीय कार्य रही है.