बैगा परिवारों को कच्चे मकान के टूट जाने और बरसात की सीलन से मिल रही मुक्ति

पीएम जनमन योजना से मकान का सपना हुआ साकार

खैरगढ़ 01 जुलाई 2024//प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर पीएम जनमन योजना की शुरूआत किया गया। जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए स्वयं का आवास एक सपने से कम नहीं होता है। जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के सुदूर वनांचलो में रहने वाले बैगा आदिवासियों के लिए भी पहले खुद का पक्का मकान एक सपने जैसा था, लेकिन पीएम जनमन योजना से उनके लिए विकास के रास्ते खुल गए हैं। पक्के मकान सहित बिजली, पानी सडक, स्वास्थ्य जैसी अन्य सुविधाएं, इस योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगो को उपलब्ध कराई जा रही है। खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के ब्लाक छुईखदान में रहने वाले बैगा आदिवासियों के लिए भी यह योजना वरदान साहित हुई है। उन्हें अब कच्चे मकान के टूट जाने से और बरसात की सीलन भरी दीवारों से छुटकारा मिलेगा। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आवास निर्माण के लिए 2 लाख रूपए की राशि चार किश्तों में मिलती है। पहली किश्त आवास शुरू करने के लिए 40 हजार रूपए, दूसरी किश्त लेंटर स्तर होने पर 60 हजार रूपए, तीसरी किश्त छत निर्माण पर 80 हजार रूपए और आवास पूरा होने पर 20 हजार रूपए दिए गए। इसके अलावा मनरेगा से 95 दिन का रोजगार भी मिलता है। जिले में अब तक 853 हितग्राहियों का पंजीयन पूर्ण करने पश्चात, 808 हितग्राहियों को स्वीकृत कर 737 हितग्राहियों को प्रथम किश्त का भुगतान किया जा चुका है। जिले में 15 अगस्त तक 120 जनमन आवासों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खरीफ फसल से पहले किसानों को बड़ी राहत, फसल बीमा का 50. 36 करोड़ रूपये जारी

कलेक्टर श्री  चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशन में कृषि विभाग ने फसल बीमा रबी 2023-24 के तहत कराया था सर्वे खैरागढ़ 01 जुलाई 2024// कलेक्टर  चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशन में कृषि विभाग के द्वारा रबी वर्ष 2023-24 में हुई असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित बीमित किसानों के प्रभावित फसल के […]

You May Like

You cannot copy content of this page