शिक्षक की मांग लेकर बदना के पालक संघ पहुँचे कलेक्टर कार्यालय

कुई-कुकदुर- पंडरिया के वनांचल ग्राम बदना शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बदना एवं शासकीय प्राथमिक शाला बदना में शिक्षक की कमी से आक्रोशित ग्रामीण पालक संघ कलेक्टर कबीरधाम के पास गुहार लगाने गये। ज्ञातव्य है
कि पूर्व माध्यमिक शाला बदना में 180 दर्ज संख्या है जिसमें सिर्फ 2 शिक्षक है इसी तरह प्राथमिक शाला बदना में 120 दर्ज संख्या है जो सिर्फ एक शिक्षिका के भरोसे संचालित है। सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मिडिल में तीन कक्षा और 6 विषय की पढ़ाई शिक्षक 2, प्राथमिक में 5 कक्षा 4 विषय शिक्षक 1 पढ़ाई कैसे कराते होंगे। पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित होने के कारण 30 की संख्या में कलेक्टर कार्यालय ज्ञापन सौंपकर आए।ताकि जल्द से जल्द शिक्षक का व्यवस्था हो सके और पढ़ाई निर्बाध हो सके। जिसमें सरपंच,सोनसिंह मरावी, तीरथ राम साकत, संतराम यादव नरेश प्रजापति,सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

