भगवान भरोसे चल रहा है बदना स्कूल.. शिक्षक रहते है अनुपस्थिति
पंडरिया :-रोटी कपड़ा और मकान के साथ-साथ शिक्षा भी मनुष्य जीवन का एक आधार बन गया है। बिना शिक्षा के जीवन ना के बराबर है शिक्षा से ही अच्छे बुरे और जीवन में आगे बढ़ने में सहायक होती है। लेकिन छात्र छात्राओं को शिक्षा देने वाली अगर शिक्षक ही स्कूल न आए तो छात्र-छात्राएं का होगी क्या। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बदना में सरकार के द्वारा तो स्कूल और शिक्षक नियुक्ति किया गया है लेकिन शिक्षक रहते हैं लापता । जानकारी के अनुसार अधिकतर दिन शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं और लेट आते हैं शिक्षक समय पर स्कूल ना आए तो छात्र-छात्राओं का क्या होगी।
इस समस्या पर स्कूल प्राचार्य को ध्यान में रखते हुए सही टाइम में स्कूल ना आने वाले व ज्यादा अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही करते हुए समझाइश करना चाहिए ।क्योंकि जब शिक्षक ही नहीं आएंगे तो बच्चे पढ़ेंगे क्या और बढ़ेंगे क्या। अगर जो शिक्षक स्कूल नहीं आते यह प्राचार्य का बात नहीं मानते तो उस पर शिक्षा विभाग को भी जानकारी देना चाहिए और उसके विरुद्ध कार्यवाही करना चाहिए।