AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में आयुष्मान वय वंदना हेतु जिले के ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन कर 70 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के ग्रामीण हितग्राहियों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है। साथ ही आयुष्मान कार्ड से निजी एवं शासकीय अस्पतालों में दिए जाने वाले सुविधाओं के बारे में बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने पंचायतो में लगने वाले शिविरों में 100 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु अधिक से अधिक लोगों को आने की अपील की है। इसके अलावा आयुष्मान मोबाईल एप व सीएसएसी सेंटरों से भी आयुष्मान वय वंदना कार्ड हेतु आवेदन किया जा सकता है।
…………………