

गोरखपुर: प्रदेश में एक अजब प्रेम की गजब कहानी जैसे अजीबों गरीब मामला सामने आया है। जिससे सुनकर आपकी रूहं उठेंगी। अक्सर आपने अजब प्रेम की गजब कहानी के किस्से तो फिल्मो में सुना ही होगा। लेकिन हम आपकों एक ऐसे हकीकत के बारे में बताने जा रहे है। जिसे सुनकर ही आपकी रुंह कांप जाएगी।
दरअसल, मामला यूपी के गोरखपुर से सामने आया है। जहां एक तीन बच्चों की मां को सातवीं कक्षा के छात्र से इश्क हो गया। जिसके बाद तीन बच्चे की मां छात्र के साथ फरार हो गई। जो गावंवालों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक छात्र सातवीं का छात्र 15 साल का है। फरार होने की जानकारी मिलते ही छात्र के परिवार वालों ने दोनों की तलाश दिन रात कर रही है। लाख कोशिशों के बाद भी दोनों का कोई पता नही चला। जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाना में जा के गुहार लगाई। बता दे कि ये मामला पुरा यूपी को हिला के रख दिया है।
गांव के तीन बच्चो की माँ और 15 वर्ष के छात्र का मामला सुन कर गांव वाले रुंह कांप उठी। वहीं गांव वालो का कहना है कि दोनों काफी लम्बे समय से साथ में नज़र आ रहे थे पर किसी को भी ये शक नही हुआ कि वो इस तरह फरार हो जाएंगे। फ़िलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जूटी हुई है।