सिंगल यूज प्लास्टिक विलोपन पर जागरुकता रैली का आयोजन

सिंगल यूज प्लास्टिक विलोपन पर जागरुकता रैली का आयोजन
पंडरिया – विकास खंड पंडरिया के अंर्तगत शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया के इको क्लब के छात्रों एवम शिक्षकों ने सिंगल यूज प्लास्टिक विलोपन पर रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया। ईको क्लब के विद्यार्थी एवम शिक्षकों ने तालाब किनारे ,स्कूल परिसर , सड़क के आस पास पाए जाने वाले पॉलीथिन को इकट्ठा कर कूड़ेदान मे रखकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया ।
इसके बाद निबंध एवम पोस्टर प्रतियोगिता का अयोजन किया गया । जिसमे छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतिमा ध्रुव, द्वितीय सपना कठले, तृतीय आयुषी बघेल तथा पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान अनीश द्वितीय रामेश्वरी पटेल, तृतीय स्थान दीपकेश्वर एवम गोष्ठी में प्रथम स्थान करिश्मा साहू, द्वितीय सुभाष कुर्रे, तृतीय चंद्रप्रकाश लहरे ने प्राप्त किया। संस्था प्राचार्य ने सभी विजेता प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इको क्लब प्रभारी शिक्षिका ज्योति ध्रुव ने बताया कि भारत सरकार पर्यवरण वन एवम जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम के विनिर्माण आयात भंडारण वितरण बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है ।
जिनमे से प्लास्टिक स्टिक युक्त ईयर बड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडियां, थर्माकोल की सामग्री प्लेट, कप, गिलास, चम्मच, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाना है। इसके बाद प्राचार्य ने भी सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया l इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार साहू, व्याख्याता योगेश कुमार गुरु दीवान, महेंद्र कंठले, इको क्लब प्रभारी ज्योति ध्रुव, ग्रामीणजन एवम् समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।