मिशन लाइफ और शौचमुक्त भारत के तहत हो रहे जागरूकता कार्यक्रम

मिशन लाइफ और शौचमुक्त भारत के तहत हो रहे जागरूकता कार्यक्रम

AP न्यूज़ पंडरिया :- नेहरू युवा केंद्र संगठन और यूनिसेफ
के संयुक्त तत्वाधान में कबीरधाम जिले में नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ कुमार निषाद के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के द्वारा पंडरिया ब्लाक के सभी ग्राम स्कूल कॉलेज में मिशन लाइफ एवं ओडीएफ, कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रश्नोत्तरी स्पर्धा सेमिनार के माध्यम से स्कूल और कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं तथा प्रतियोगिता में विजेता को पुरस्कार वितरित करते हुए सभी को जागरूक किया जा रहा हैं तथा सभी ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर ओडीएफ एवं ओडीएफ + की पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा जलवायु परिवर्तन और जल संरक्षण और मिशन लाइफ के उद्देश्यों को बताया जा रहा है.
तथा मिशन लाइफ में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उत्तरदायित्व रहने का सलाह दिया जा रहा है। इसी अवसर पर पंडरिया ब्लाक के नवीन शास. महाविद्यालय कुण्डा़ में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें प्रथम स्थान नागेश्वर द्वितीय स्थान सुरूचि तृतीय स्थान चांदनी निषाद ने प्राप्त किया और इनको मेडल शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया।