पंडरिया : पोषण माह पर जागरूकता कार्यक्रम, महिलाओं की स्वास्थ्य जांच और बाल विवाह मुक्ति का संकल्प

पंडरिया : पोषण माह पर जागरूकता कार्यक्रम, महिलाओं की स्वास्थ्य जांच और बाल विवाह मुक्ति का संकल्प

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : आज मौका है: स्वस्थ व्यवहार से स्वस्थ भविष्य का’ थीम पर हुआ आयोजन — जनपद अध्यक्ष नंदनी साहू ने स्वस्थ समाज व बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ का दिया संदेश
एकीकृत बाल विकास परियोजना पंडरिया के तत्वावधान में पोषण माह 2025 के तहत सामुदायिक भवन पंडरिया में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष नंदनी साहू और अध्यक्षता नगर पंचायत पांडातराई की अध्यक्ष सरिता सोनी ने की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य दिनेश कोसरिया, अंजनी साहू, राजकुमार नेताम, चंद्रभान गायकवाड, पार्षद अनुराग सिंह ठाकुर, मुकेश सावरा, तथा ग्रामीणजन एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
परियोजना अधिकारी कोशलेश देवांगन ने इस वर्ष की थीम “आज मौका है: स्वस्थ व्यवहार से स्वस्थ भविष्य का” पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाना, बच्चों की नियमित देखभाल व शिक्षा, शिशु पोषण और पर्यावरण संरक्षण जैसे व्यवहार ही मजबूत राष्ट्र की नींव हैं। उन्होंने बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी को इस दिशा में सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया।
सेक्टर पर्यवेक्षक अंजना दुबे ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी, वहीं आयुष और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 75 महिलाओं ने जांच कराई और लाभ प्राप्त किया।
आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी तथा अतिथियों ने गोदभराई और अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराए।
मुख्य अतिथि नंदनी साहू ने कहा कि—
“स्वस्थ समाज का निर्माण तभी संभव है जब हर परिवार पोषण को प्राथमिकता दे और बाल विवाह जैसी कुरीतियों से समाज को मुक्त करे। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ और सशक्त भारत के सपने को साकार करने की दिशा में ठोस कदम है।”