सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत लोगो को जागरूक करने रवाना किया गया जागरूकता रथ


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
जागरूकता रथ के माध्यम से लोगो को किया जायेगा जागरूक.
जागरूकता रथ जिले के शहर, गांव, गली मोहल्ले मे जाकर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से करेंगे जागरूक.
सड़क दुर्घटनाओ को रोकने यातायात नियमों का पालन करने अपील.
सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर आमजनो ने उत्साह के साथ दी अपनी सहभागिता.
जागरूकता कार्यक्रम सम्पूर्ण जिले मे चलाया जा रहा है.
खैरागढ़ :
जिला पुलिस के सी जी द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा माह 2026 को सफल बनाने आमजनों को यातायात नियमों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से यह माह जनवरी मे प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओ से बचाव हेतु नित नए कार्यक्रम खैरागढ़ पुलिस द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमे के सी जी पुलिस खैरागढ़ द्वारा यातायात जागरूकता रथ को रवाना किया गया जो गांव, शहर, गली -मोहल्ले मे पहुंच कर जागरूक करने वाहन का पूर्ण दस्तावेज रखने,वाहन का बीमा,ड्रायविंग लाइसेंस,PUC, फिटनेस, RC सहित समस्त दस्तावेजों को रखने एवं दुर्घटनाओ को रोकने व मृत्युदर मे कमी हेतु घायलों की मदद, वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कर दोपहिया मे हेलमेट, चारपहिया मे सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत मे वाहन न चलाने, मालवाहक मे यात्री परिवहन न करने सहित यातायात नियमों की पूर्ण जानकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है . यातायात सम्बन्धित जानकारी /सुचना आदान -प्रदान करने पुलिस,इंटरलीड एजेंसी, MORTH की OFFICIAL फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यु ट्यूब साझा /टैग करने बताया जा रहा है.


