World
News Ad Slider
Australia Swastic Ban: ऑस्ट्रेलिया में स्वास्तिक बैन! हिटलर की नफरत के प्रतीक ‘हकेनक्रेज’ से क्यों होती है इसकी तुलना? दोनों में जमीन आसमान के अंतर को समझिए

Australia Swastic Ban: स्वास्तिक एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गया है। अंग्रेजी में ‘हुक्ड क्रॉस’ के नाम से पुकारे जाने वाले इस चिन्ह को ऑस्ट्रेलिया के एक और राज्य न्यू साउथ वेल्स ने बैन कर दिया है। यहां नाजी झंडे को फहराने और स्वास्तिक चिन्ह को प्रदर्शित करने पर रोक लगाई गई है।




