Sports
AUS vs IND : ‘ड्रेसिंग रूम में आने के बाद चक्कर महसूस कर रहे थे जडेजा’, संजू सैमसन ने कन्कशन पर दिया बड़ा बयान

सैमसन ने कहा,‘‘उनके हेलमेट में अंतिम ओवर (मिशेल स्टार्क के) में गेंद लगी और जब वह ड्रेसिंग रूम में आये थे तो फिजियो (नितिन पटेल) ने उनसे पूछा कि उन्हें कैसा लग रहा है। उन्होंने (जडेजा ने) कहा कि वह थोड़े चक्कर महसूस कर रहे हैं।’’