मुख्यमंत्री निवास में पोरा-तीजा की धूम, तीजहारिनियों के साथ मुख्यमंत्री भी थिरके

मुख्यमंत्री निवास में पोरा-तीजा की धूम, तीजहारिनियों के साथ मुख्यमंत्री भी थिरके

AP न्यूज़

तीन दिनों तक चलने वाले छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तीजा पोरा त्यौहार की शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री निवास में भी पोरा-तीजा तिहार का आयोजन किया गया| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेती-किसानी और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रतीक पोला तिहार की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ धन-धान्य से भरपूर रहे और हमारे पशुधन हमारी तरक्की में सहायक बने रहें।

तीजा-पोरा के उत्सव में सीएम हाउस पहुंची छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्घ लोकगायिका और खैरागढ़ विश्वविद्यालय की कुलपति ममता चंद्राकरजी ने ‘तोर मन कइसे लागे राजा’ गीत से तीजा के उत्सव को और खास बनाया। सीएम भूपेश बघेल और तीज मनाने पहुंची छत्तीसगढ़ की बहनों ने उनके गीतों का आनंद लिया और तीजहारिन महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री भी जमकर थिरके।

हरेली के बाद छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्यौहारों ‘पोरा-तीजा‘ को व्यापक स्तर पर मनाने के लिए मुख्यमंत्री के रायपुर स्थित निवास में विशेष इंतजाम किए गए थे। छत्तीसगढ़ की परम्परा और रीति-रिवाज के अनुसार साज-सज्जा स्थानीय खेलों का आयोजन किया गया और सवाल जवाब भी किए गए, इसके बाद स्थानीय कलाकारों और नर्तक दलों की प्रस्तुति ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा बिखेर दी। इस मौके पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन, फूलो देवी नेताम,पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, खैरागढ़ संगीत विश्व विद्यालय की कुलपति ममता चंद्राकर, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा सहित समस्त जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बेमेतरा- पोला उत्सव मानपुर द्वारा भोजली सिर पर धारण कर शोभायात्रा निकाला गया.. जो पिकरी तालाब में विसर्जन किया गया

AP न्यूज़ बेमेतरा बेमेतरा-पोला उत्सव में वार्ड नं. एक मानपुर एवं बिजली ऑफिस पारा द्वारा 100 कन्याओं द्वारा भोजली सिर पर धारण कर शोभायात्रा निकाला गया जो पिकरी तालाब में विसर्जन किया गया तत्पश्चात अनेक मोहल्ला समितियों से रामधुनी पार्टी राम नाम संकीर्तन करते हुए सभी बांधा तालाब के पास […]

You May Like

You cannot copy content of this page