सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने वनांचल के विभिन्न स्कूलों का किया निरीक्षण


दिनांक 27/06/2024 को सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी गिरेन्द्र कुमार सुधाकर ने वनांचल के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया।


शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला आमगांव घाट, रामपुर ,कोपरो, प्राथमिक शाला भटली,कल्लेपानी,संमुदपानी,नि जामडीह का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता, शिक्षक डायरी का संधारण, अभ्यास पुस्तिका, पर प्रतिदिन कार्य करने का निर्देश दिया
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोपरो में सभी शिक्षक उपस्थित मिलें। अधिकारी ने संबंधित शिक्षक को समय पर शाला आने के निर्देश दिए एवं स्कूल समय का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। शासकीय प्राथमिक शाला कोपरो में प्रभारी प्रधान पाठक रमेशर कंवर बिना किसी लिखित सूचना के अनुपस्थित पाया गया। शासकीय प्राथमिक शाला भठली में प्रधान पाठक का बीईओ कार्यालय में जाने का आवेदन पत्र मिला। यहां मरम्मत कार्य स्वीकृत शाला भवन का निरीक्षण किया। बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता की जांच किया। शासकीय प्राथमिक शाला कल्लेपानी में कम बच्चे उपस्थित थे। यहां पदस्थ शिक्षकों को बच्चों के शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए कहा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला समुंदपानी का भी निरीक्षण किया। शासकीय प्राथमिक शाला समुंदपानी का एक शिक्षक को अवकाश में होने बताया गया बाकी सभी शिक्षक उपस्थित मिलें। प्राथमिक शाला समुंदपानी एवं प्राथमिक शाला निजामडीह के मरम्मत हेतु टूटे हुए छत का जायजा लिया। दोनों ही स्कूलों के प्रधान पाठक को संबंधित ठेकेदार से तत्काल संपर्क कर मरम्मत कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करवाने का निर्देश दिया साथ ही इस संबंध में कोई परेशानी हो तो विस्तृत विवरण सहित जानकारी लिखित में देने को कहा गया। सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान संकुल समन्वयक मनोज कुमार मरकाम, परमेश्वर कौशिक, धनीराम डड़सेना, तारण धुर्वे एवं तोरन साहू उपस्थित रहे।