जोगी कांग्रेस के द्वारा किये गये आंदोलन का असर -अश्वनी यदु

जोगी कांग्रेस के द्वारा किये गये आंदोलन का असर -अश्वनी यदु

पिछ्ले माह जोगी कांग्रेस ने हज़ारों के संख्या में सैकड़ों ग्राम के छात्र किसान मजदूर संग मिलकर बड़ा आंदोलन किया था जिसका असर तत्काल दिखा वहीं आंदोलन के दिन ही एक माह के भीतर भुख हड़ताल करने की चेतावनी उसी दिन उसी आंदोलन में दिया गया था।

जोगी कांग्रेस 23 को भुख हड़ताल करने विज्ञप्ति भी जारी की थी जिसका असर तत्काल दिखा
कुंडा में कॉलेज खोलने का जोगी कांग्रेस स्वागत करती है कालेज के अभाव में छात्र उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते थे परिणाम स्वरूप 10-12 वी के बाद गरीबी वस बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते थे मगर अब कुंडा क्षेत्र के बच्चे भी उच्च शिक्षा के लिये भटकेंगे नहीं और आने वाले भविष्य में बड़े बड़े पद में आसीन होंगे वहीं।सभी क्षेत्र वासियों को बधाई शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सट्टा पट्टी लिखते एक आरोपी को किया गया  गिरफ्तार

सट्टा पट्टी लिखते एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार > आरोपी से नगदी रकम एवं सट्टा पट्टी किया गया जप्त दिनांक 21.06.23 को सूचना मिला की बैरागपारा का मनहरण मानिकपुरी अपने दुकान में रूपये पैसों का दाव लगाकर सट्टापट्टी लिखकर सट्टा खेला रहा है, सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर […]

You May Like

You cannot copy content of this page