रायपुर। छग पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व महाप्रबंधक और वर्तमान पंचायत अधिकारी अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ लगे गंभीर आरोपों के बाद आखिरकार सरकार ने उनसे अतिरिक्त प्रभार वाले विभागों को छिन लिया है। विधायक अनीता शर्मा पापुनि में भ्रष्टाचार को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखा था, जिसके बाद विधायकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए आवश्यक निर्णय लिए जाने का आग्रह किया था। लगातार कांग्रेस विधायकों के दबाव के बाद आखिरकार शासन ने अशोक चतुर्वेदी से आईएएस कैडर वाले अतिरिक्त प्रभार को उनसे वापस लेने का आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि अशोक चुतर्वेदी को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और कौशल योजना के संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
नगरीय क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठानें शाम 7 बजे तक ही होगी संचालित,कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर जारी किया आदेश
Tue Apr 6 , 2021