पंडरिया: ग्राम पंचायत झिरिया कला में आयोजित भवानी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता हुआ समापन.. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महेश चंद्रवंशी सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन रहे

पंडरिया : ग्राम पंचायत झिरिया कला में आयोजित भवानी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता हुआ समापन.. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महेश चंद्रवंशी सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन रहे
अध्यक्षता किये गौतम शर्मा जिला प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी

AP न्यूज़ पंडरिया: ग्राम पंचायत झिरिया कला में 26जनवरी से आयोजित भवानी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महेश चंद्रवंशी सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता गौतम शर्मा जिला प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष गोयल शिव गुप्ता सुरेश दिवाकर जनपद सदस्य थे। महेश चंद्रवंशी ने कहा आप लोग सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेला बहुत सराहनीय है। टीम में हार जीत होती है एक टीम जीती है एक हारती है हारने वाले को सिख मिलती है हमने कहा गलती और सुधारनें का मौका ही ताकि अच्छा से अच्छा खेला जाएगा जो दूसरे नंबर पर आये पहले नंबर पर आये आज फायनल मैच में बरेजहपारा एवं झिरिया कला के बीच हुआ जिसमें प्रथम विजेता बरेजहपारा ने जीता उप विजेता टीम झिरिया कला ने जीता तीसरे स्थान पर रहमान कांप प्रथम विजेता एवम् द्वितीय विजेता प्रीति विजेता को प्रोत्साहन स्वरूप 1000 । एवं द्वितीय विजेता को ₹500 प्रोत्साहन राशि प्रदान किया इसी तरह विशेष क्षेत्ररक्षण के लिए 1001 रुपए एवं बेस्ट बॉलर 501 बेस्ट बेस्ट मैन ₹500 की राशि प्रदान की गई उनके साथ ग्रामपंचायत सरपंच अनिल टेकाम बाबूलाल पोर्ते संतराम धुर्वे भंवर सिंह मरावी वीरेंद्र यादव मनोज धुर्वे फूलचंद रजाक बुधराम रजक आदि पंच गढ़ एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।