पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव के आदेशानुसार जिला केसीजी के 36 पुलिसकर्मियों को आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्न्त किया गया।


AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG

दिनांक 30.10.2024 जिला खैरागढ-छुईखदान-गंडई

पीपी कोर्स बाद उत्तीर्ण कर्मचारियों को विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत फित्ती लगाकर आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया।
संक्षिप्त विवरणः- पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव के आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने जिले में कार्यरत आरक्षको की जारी योग्यता सूची के अनुसार पीपी कोर्स बाद उत्तीर्ण कर्मचारियों को विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर फित्ती लगाकर पदोन्नत किया। पुलिस अधीक्षक ने सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षक से कहा कि अब आप विवेचना अधिकारी बन गए हैं,अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे। पुलिस विभाग की बेदाग छबि को बरकरार रखेंगे। आपका व्यवहार आम जनता और स्टाफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अव्वल दर्जे का होना चाहिए। प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर पुलिस अधीक्षक ने सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षको को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य के शुभकामनाए दिये । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय प्रदीप येरेवार, एसडीओपी खैरागढ़/गंडई लालचंद मोहले उपस्थित थे।