आर्यावर्त ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ जिला बिलासपुर द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन चतुर्वेदी कॉम्प्लेक्स स्थित जिला अध्यक्ष दिव्या चतुवेदी के निवास स्थान में संपन्न हुआ,


आर्यावर्त ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ जिला बिलासपुर द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन चतुर्वेदी कॉम्प्लेक्स स्थित जिला अध्यक्ष दिव्या चतुवेदी के निवास स्थान में संपन्न हुआ,

कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे विशेष रूप से आर्यवर्त ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रेखेन्द्र तिवारी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राकेश तिवारी एवं महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शोभा त्रिपाठी उपस्थित थे।
रेखेंन्द्र तिवारी ने कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए उपस्थित सभी जनों को होली की शुभकामनाएं दी एवं सनातन धर्म को मजबूत बनाने हेतु एवं सामाजिक एकता बनाए रखने हेतु इस तरह के सामाजिक आयोजनों को प्रोत्साहित करने की बात कही ।
अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी को होली की बधाई दी।
पारम्पारिक कीर्तन मंडली बेनु तिवारी टीम द्वारा होली फाग गीत गाए गाए इसके बाद बिलासपुर के विभिन्न कलाकारो द्वारा होली गीत प्रस्तुत किए गए जिसमें डॉ ए के येंडेय , नीरज जैन , मनीषा जैन , संजय शर्मा , तनिष्का वर्मा, सुधीर थानेकर , मनोज अग्रवाल, धनंजय चंद्रवंशी, आशीष जयसवाल , सतीश ना नादम ,अंजलि जयसवाल, राहुल सोनी, नितिन नायडू, धनंजय चंद्रवंशी, राशि जयसवाल ने गीत गाए।
आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा की प्रदेश सचिव मीनू दुबे के साथ जिला सचिव शशि तिवारी एवं परशुराम कीर्तन मंडली की सभी बहनों के साथ आर्यावर्त ब्राह्मण टीम की बहन उपस्थित रही। सभी ने बहुत उल्लास और उमंग के साथ होली मिलन समारोह मनाया ।
इस अवसर पर ब्रम्ह कुमारी आश्रम से बी के राखी जी, सृष्टि राठौर, और टीम के साथी उपस्थित रहे l संध्या गुप्ता, आशा गांधी, अशोक नगर पार्षद रेखा पांडे , प्रेम लता दुबे, ज्योति चतुर्वेदी, आरती द्विवेदी, सीमा तिवारी, सरला शर्मा, तारिणी शर्मा, राजश्री मिश्रा, उषा रानी, विमलेश तिवारी, पूनम पांडे, साधना दुबे, अनामिका दुबे, सुषमा पांडे, शोभा मिश्रा, नंदिनी दुबे, अर्चना शुक्ला, संजना मिश्रा, डा हरिकांति दुबे, रीता तिवारी, स्मिता मिश्रा, रश्मि तिवारी, शीला रश्मि द्विवेदी,प्रभा तिवारी , आदित्य दुबे इत्यादि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती दिव्या चतुर्वेदी ने किया एवं आभार प्रदर्शन शलभ चतुर्वेदी ने किया ।