आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन द्वारा देश के सभी होनहार हुनर वालों को राष्ट्रीय स्तर पर हुनर दिखाने का सुनहरा मौका

आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन द्वारा देश के सभी होनहार हुनर वालों को राष्ट्रीय स्तर पर हुनर दिखाने का सुनहरा मौका
आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन द्वारा देश के सभी होनहार हुनर वालों को राष्ट्रीय स्तर पर हुनर दिखाने का सुनहरा मौका वीके मिश्रा आर्यन द्वारा प्रदान किया गया है हुनर के हुनरबाज कंपटीशन में सिंगिंग डांसिंग के होनहार कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। वीके मिश्रा आर्यन ने बताया कि आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन द्वारा होने वाले आगामी कार्यक्रम में हुनर के हुनर बाज के माध्यम से उभरते हुए कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का अवसर प्राप्त होगा एवं सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट से सम्मानित भी किया जाएगा, इस कंपटीशन में विशेष रुप से सहयोग की भूमिका में पूजा एस दहाले कविता परिहार रति चौबे, प्रियंका परिहार ,पूनम बिष्ट, साधना कपूर ,सीमा मिश्रा, ज्योति मिश्रा, नीतू कोइराला बॉलीवुड की अभिनेत्री की रथ एक्टर अभिलाष विनीता श्रीवास्तव सुनील कुमार एवं विशेष सहयोग के रूप में सियाराम आर मिश्रा बीएन तिवारी गजेंद्र मणि त्रिपाठी साधु तिवारी अतिथियों का विशेष सहयोग प्राप्त है। मीडिया के रूप में शैलेंद्र मिश्रा, अभय शुक्ला, राज कुंद्रा, शरद मोरे आदि मीडिया बंधु का सहयोग प्राप्त है। बॉलीवुड के अनेकों कलाकारों द्वारा जज की भूमिका निभाई जा रही है आशा करते हैं कि इस कंपटीशन के माध्यम से देश के उभरते हुए कलाकारों को एक मंच प्रदान होगा एवं अपने हुनर को दिखाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा इस कार्यक्रम में 4 से 14 आयु के बच्चों को का जूनियर कैटेगरी में नॉमिनेशन करा सकते हैं 15 से 25 आयु सीनियर कैटेगरी में डांसिंग सिंगिंग के कलाकार भाग ले सकते हैं आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन द्वारा होने वाले आगामी कार्यक्रम में इस कंपटीशन के माध्यम से उभरते हुए कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा एवं आगामी फिल्म में कलाकारों को मौका दिया जाएगा या जानकारी आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर वीके मिश्रा आर्यन द्वारा प्रदान की गई।