गुंडा-बदमाश को हत्या करने की नियत से हमला करने के मामले में गिरफ्तार ,होली त्यौहार के पूर्व से था फरार,आते ही दिया घटना को अंजाम,आरोपी के विरूद्ध बहुत सारे अपराधिक प्रकरण दर्ज


बिलासपुर। प्रकरण का प्रार्थी राहूल तिवारी पिता राजेश तिवारी उम्र 21 साल निवासी ब्राम्हण पारा थाना सकरी का होली त्यौहार में अपने साथी चिंटू भार्गव को रंग लगाने अपने स्कूटी में जा रहा था प्रार्थी शांति नगर सकरी पहुंचा था कि रास्ते में लकड़ी टाल के पास खड़े विक्की पाण्डेय द्वारा प्रार्थी के स्कूटी को रोककर प्रार्थी को गाड़ी से खीचकर नीचे उतारकर आज कल बहुत उठ रहे हो कहकर पुरानी रंजीश के कारण से आरोपी द्वारा प्रार्थी को मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का लात से मारपीट करने लगा तथा पास रखे लकडी के फंटा लाकर जान से मार डालने के नीयत से प्रार्थी के सिर में प्राण घातक हमला किया जिससे प्रार्थी आहत होकर अपने घर गया तथा परिजनो को प्रार्थी का ईलाज अस्पताल में ले जा कर कराया गया। प्रार्थी के रिर्पोट पर धाना सकरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना कम में प्रार्थी गवाहों का कथन लिया गया है प्रकरण के आरोपी विक्की पाण्डेय पिता गोपाल पाण्डेय उम्र 22 साल निवासी बाजार पारा वार्ड नंबर 01 थाना सकरी जिला बिलासपुर छ0ग0 को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीर अपराध में आरोपियों की गिरफतारी तत्काल करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त होने पर शअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी सकरी, सागर पाठक द्वारा प्रकरण के आरोपी विक्की पाण्डेय पिता गोपाल पाण्डेय उम्र 22 साल निवासी बाजार पारा वार्ड नंबर 1 थाना सकरी जिला बिलासपुर दिनांक 02.04.21 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय वास्ते न्याय हेतु पेश किया गया है। प्रकरण में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक, सउनि ओ.पी. परिहार, प्रधान आरक्षक नवीन सोनकर, आरक्षक सतीष यादव, वीरेन्द्र साहू एवं विवेक चंदेल की विशेष भूमिका रही।