अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पंडरिया के द्वारा कोरोना वायरस के तीसरे लहर से बचाव के लिये शुरू किया गया आरोग्य जतन अभियान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पंडरिया के द्वारा कोरोना वायरस के तीसरे लहर से बचाव के लिये शुरू किया गया आरोग्य जतन अभियान
AP न्यूज पंडरिया : abvp पंडरिया के कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत दो वर्षों से आम जन-जीवन को प्रभावित करने वाले कोरोना(covid-19)के तीसरे लहर से बचने के लिए नगर के आसपास के ग्राम रौहा रमतला, मोहतरा में अभी कोरोना के कारण चलते चलाये जा रहे गली-मोहल्ला पाठशाला में जाकर छात्र-छात्राओं को कोरोना के आने वाले, तीसरे लहर (डेल्टा वेरिएंट) से बचाव के लिए उचित गाईड लाइन सामाजिक दूरी के बारे में बताया गया साथ ही, बच्चो को अपने घर मे अपने माता- पिता को जिनके घर अभी covid-19 का वैक्सीन अभी नई लगा है उनको अपने घर में वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने के लिए बताया गया, और जो बच्चे स्कूल आये थे उन्हें मास्क का भी वितरण किया गया हैं। दिनाँक 15/07/2021 इस कार्यक्रम में अभिषेक जायसवाल, नगर मंत्री श्रवण साहू, नगर सह मंत्री सालिक साहू, नगर कोष प्रमुख धीरज चन्द्रवंशी,संदीप साहू, पीताम्बर साहू, मोहन साहू, शशांक शर्मा,मिथुन मानिकपुरी, अनुराग चन्द्रवंशी,खुमेश्वर निर्मलकर,आकाश के साथ कार्यकर्ता मौजूद थे।
पंडरिया प्रतिनिधि टीकम निर्मलकर कि रिपोर्ट