World
Armenia Azerbaijan: अजरबैजान और आर्मीनिया के बीच छिड़ी जंग! भीषण गोलीबारी के साथ तोप के गोलों से हुए हमले, सामने आया VIDEO, जानें पूरा मामला

Armenia Azerbaijan: अजरबैजान के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि वह सीमा पर दशकेसन, केलबाजार और लाचिन जिलों के पास “बड़े पैमाने पर विध्वंसक कृत्यों” को अजाम दे रहा है। अजरबैजान ने कहा कि उसकी कई सैन्य साइट आग की चपेट में आ गई हैं।