रणवीरपुर में आयोजित भरोसे का किसान-सम्मेलन मिल का पत्थर साबित होगा:-अर्जुन तिवारी

रणवीरपुर में आयोजित भरोसे का किसान-सम्मेलन मिल का पत्थर साबित होगा:-अर्जुन तिवारी
पंडरिया/सहसपुर लोहारा:- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पंडरिया जनपद के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन तिवारी द्वारा पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रणवीरपुर विकासखंड सहसपुर लोहारा स्थित भरोसे का किसान-सम्मेलन का आयोजन इस अंचल के किसानों से सम्बंधित समस्या, पानी एवं बिजली की समस्या आमजनों की समस्याओं के निराकरण को लेकर के मिल का पत्थर साबित होगा इस अंचल में पौने पांच साल के कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में पौने पांच साल तक किसी मंत्री का आगमन इस अंचल में नही हुआ था
औऱ भरोसे का किसान-सम्मेलन में तीन-तीन मंत्री माननीय टी.एस.सिंहदेव जी मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण छ.ग.शासन रायपुर, एवं प्रभारी मंत्री जिला कबीरधाम, माननीय मोहम्मद अक़बर भाई जी मंत्री आवास,वन एवं पर्यावरण तथा परिवहन मंत्री छ.ग शासन रायपुर, माननीय जयसिंह अग्रवाल जी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री छ.ग.शासन रायपुर, एवं निगम मंडल बोर्ड प्राधिकरण के अध्यक्षगण एवं सदस्यगण माननीय राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी महाराज अध्यक्ष गौ सेवा आयोग केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, माननीय बैजनाथ चन्द्राकर जी अध्यक्ष अपेक्स बैंक रायपुर केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छ.ग.शासन रायपुर, माननीया ममता चन्द्राकर जी विधायक पंडरिया, माननीय सुरेंद्र शर्मा जी अध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, माननीय थानेश्वर साहू जी अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, माननीय नवाज़ खान जी अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव एवं नीलकंठ चन्द्रवंशी जी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कबीरधाम,संगठन प्रभारी, क्रेडा सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष,आयोग सदस्य,प्रदेश पदाधिकारी,अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य,योग आयोग सदस्य,ब्लॉक अध्यक्षगण,वरिष्ठ कांग्रेस जन इस गरिमामयी कार्यक्रम में प्रमुख तौर से उपस्थित रहेंगे।
औऱ माना जा रहा है कि यह कार्यक्रम भरोसे का किसान-सम्मेलन इस अंचल के लिए एक अनोखा प्रयोग साबित होगा जिस कार्यक्रम के आयोजक एवं समन्वयक अर्जुन तिवारी ने बताया कि इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों एवं आमजनों को व किसानों को निमंत्रण भेजा जा रहा है।प्रचार-प्रसार के लिए बहुत सारी गाड़ियां लगी हुई है यानि कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही है इस अंचल के सभी हॉट-बाजार में एनाउंसमेंट किया जा रहा है प्रचार-प्रसार बड़ी ही तेजी से इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए किया जा रहा है औऱ इस अंचल के प्रमुख नेतागण महेश सोनी,बलराम साहू,रामखिलावन साहू,महेंद्र कौशिक,सुखनन्दन साहू,प्रदीप सेन, भागीरथी मिश्रा,इदरीश खान,ठाकुर राम वर्मा, शुभकरन,सिरताज भाई, चेतन वर्मा, सतीश सिंह गहरवार, लेखराज सिंह,ईश्वर,पवन,योगेश्वर शर्मा,मुकेश पटेल,इतवारी ध्रुवे, दीक्षित वैष्णव,जगतारण सिंह, रविकांत बैस,प्रह्लाद यादव,त्रिलोचन सिंह इस कार्यक्रम की सफलता के लिए तैयारियों में जोर शोर से लगे हुए हैं इस कार्यक्रम के आयोजक एवं समन्वयक अर्जुन तिवारी ख़ुद ही इस पूरे कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं औऱ गांव-गांव जाकर के लोगों को प्रेरित कर रहे हैं इसी संदर्भ में उन्होंने ग्राम रणवीरपुर में कांग्रेसजनों,पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं व किसानों की बैठक लिए उसके बाद ग्राम गोछिया में कांग्रेसजनों की बैठक लिए ततपश्चात रणजीतपुर में जाकर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक लिए और बैठकों का जो सिलसीला है ऐसा तय किया गया है।
की जिस गांव में हाट बाजार है उस गांव में हाट बाजार के दिन जाकर के लोगों को किसानों को पदाधिकारियों को प्रेरित करना है कि इस कार्यक्रम में बड़ी से बड़ी संख्या में बढ़चढ़कर हिस्सा ले चूंकि सरकार बनने के पौने पांच साल बाद तक इस अंचल में किसी भी मंत्री का इस क्षेत्र में नही आना स्थानीय नेतृत्व की निष्क्रियता को दर्शाता है औऱ पहली बार इस क्षेत्र में टी.एस.सिंहदेव जी मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण छ.ग.शासन रायपुर, एवं प्रभारी मंत्री जिला कबीरधाम, माननीय मोहम्मद अक़बर भाई जी मंत्री आवास,वन एवं पर्यावरण तथा परिवहन मंत्री छ.ग शासन रायपुर, माननीय जयसिंह अग्रवाल जी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री छ.ग.शासन रायपुर, का आगमन हो रहा है इसको लेकर के क्षेत्र के कांग्रेसजनों में काफ़ी उत्सुकता बनी हुई है औऱ इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार जोर शोर से ख़ुद ही कार्यकर्तागण अपने स्वस्फूर्त प्रयास से कर रहे हैं औऱ सभी गांव में अर्जुन तिवारी को फोन करके बोल रहे हैं कि हम खुद होकर के इस कार्यक्रम में आएंगे क्योंकि इस तरीक़े का कार्यक्रम आयोजन आयोजित जो है इससे पार्टी एवं संगठन मजबूत होगी औऱ 2023 में कांग्रेस पार्टी से फ़िर विधायक चुनाव जीतने में हम सबको मदद मिलेगी राज्य सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार सभी गांवों की बैठकों में श्री तिवारी भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार पर ज्यादा जोर दे रहे हैं औऱ इस बात को लेकर के विशेष व्यवस्था किया गया है सम्मेलन स्थल पर एक केबिन(पंडाल) बनाया जाएगा जिसमे किसानों की आमजनों की औऱ कार्यकर्तओं जिनकी भी समस्याएं हैं उसका आवेदन पत्र लिया जाएगा एवं आवेदन पत्रों का पंजीयन कराया जाएगा औऱ पंजीयन कराने के बाद उनको पावती दिया जाएगा उस आवेदन पत्र को एकत्रित (इकट्ठा) करके प्रभारी मंत्री को दिया जाएगा प्रभारी मंत्री अपने कार्यालय से प्राप्त आवेदन पत्रों में उल्लिखित समस्त समस्याओं की निराकरण का विशेष प्रयास करेंगे ऐसी उनकी चर्चा प्रभारी मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव जी से हुई है वहाँ पर किसानों को किट्स (औजार, बीज,सामान) अनुदान के रूप में वितरण किया जाएगा तथा इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा चूंकि इस अंचल में बिजली की गम्भीर समस्या है औऱ विद्युत विभाग की अधिकारियों की अकर्मण्यता औऱ काम नही करने की प्रवृत्ति की वजह से हर गांव में बिजली की ट्रिपिंग की समस्या बहुत विकराल है निर्बाध रूप से किसानों को ग्रामीणों को आमजनों को एवं उपभोक्ताओं को बिजली नही मिल पाती इसलिए इस अंचल में बिजली विभाग जो है वो सरकार की छवि को कलंकित करने का प्रयास कर रहे हैं इसका भी काफ़ी विरोध हो रहा है इस बात को मद्देनजर रखते हुए कार्यक्रम के आयोजक व समन्वयक एवं प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ने बिजली विभाग के AC (ऐसी) से बातचीत कर मौजूदा हालात के परिपेक्ष्य में वार्तालाप किए इस पर एक सहमति बनी है कि 27 तारीख को कार्यक्रम के दिन बिजली विभाग के समस्याओं के निवारण को लेकर के मंचस्थल के समीप एक काउंटर बनाया जाएगा औऱ उसमे बिजली से सम्बंधित जो भी समस्याएं है उनका आवेदन लिया जाएगा औऱ केबल बदलना है, ट्रांसफार्मर बदलना है, ट्रांसफार्मर का क्षमता बढ़वाना है ट्रांसफार्मर की समस्याएं हैं जो भी विभिन्न समस्याएं है विभागीय उसको लेकर के मुक्कमल इंतजाम किया जा रहा है ताकि इन समस्याओं का निराकरण शीघ्र से शीघ्र हो सके औऱ इस भरोसे का किसान-सम्मेलन है उसका लाभ इस अंचल के लोगों को मिल सके इस दिशा में वे लगातार प्रयासरत हैं।
इस बैठक कार्यक्रम के दरम्यान कार्यकर्ता साथी किसान, पार्टी पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से सुखनन्दन साहू, भागीरथी मिश्रा,प्रदीप सेन,इदरीश खान, ठाकुर राम वर्मा, शुभ करन, सिरतात भाई, महेंद्र कौशिक, चेतन वर्मा, सतीश सिंह गहरवार, लेखराज सिंह, ईश्वर, पवन गोछिया, योगेश्वर शर्मा, रामवतार सेन, मुकेश पटेल, लालाराम वर्मा, भूपेंद्र सिंह राजपूत, इतवारी ध्रुवे, दुकालू मंडावी, रामकुमार वर्मा, संजू साहू, जगतारण सिंह, रविकांत बैस, दिलेश मार्कण्डेय, प्रह्लाद यादव, गोविंद कौशिक, छेदीलाल कौशिक, नारद कौशिक, बलदाऊ प्रसाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।