किसान महापंचायत की तैयारी हेतु बैठकों का दौर शुरु, अर्जुन तिवारी मोहगांव व रुसे सेक्टर में आज लेंगे बैठक

किसान महापंचायत की तैयारी हेतु बैठकों का दौर शुरु, अर्जुन तिवारी मोहगांव व रुसे सेक्टर में आज लेंगे बैठक
AP न्यूज पंडरिया
पंडरिया – विधानसभा पंडरिया के ग्राम डोंगरिया कला मे आयोजित किसान महापंचायत की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी लगातार बैठकें कर रहे हैँ,इसी क्रम मे श्री तिवारी मंगलवार को अपरान्ह 2 बजे ग्राम मोहगांव तथा शाम 4 बजे रुसे सेक्टर के कांग्रेस जनों की बैठक लेकर उन्हे कार्यक्रम का आमंत्रण देंगे तथा ग्राम विकास की योजनाओं और कृषि व किसानों की समस्या के सन्दर्भ मे चर्चा करेंगे।
श्री तिवारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहगांव, रुसे सेक्टर के बैठक के बाद श्री तिवारी ग्राम देवपुरा जायेंगे जहाँ जनाब सरताज खान उपसरपंच के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम मे भाग लेंगें।
दिनांक 12 अप्रैल दिन बुधवार को नगर पंचायत पांडा तराई के कांग्रेस जनों की बैठक शाम 4 बजे आहूत की गयी है।