जनसम्पर्क भ्रमण एवं भेंट-मुलाक़ात के दरम्यान रिकॉर्ड तोड़ दौरे किए, महीने भर में सैकड़ों गांवों में पहुंचे:-अर्जुन तिवारी

जनसम्पर्क भ्रमण एवं भेंट-मुलाक़ात के दरम्यान रिकॉर्ड तोड़ दौरे किए, महीने भर में सैकड़ों गांवों में पहुंचे:-अर्जुन तिवारी

पंडरिया:-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सक्रिय एवं ऊर्जावान महामंत्री अर्जुन तिवारी का अनवरत जनसम्पर्क भेंट-मुलाक़ात एवं जनसंवाद का सिलसिला बर्षों से जारी है इसी कढ़ी में श्री तिवारी का एकदिवसीय दौरा पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में हुआ जहां वे बतौर सामाजिक-पारिवारिक-समाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए जनसम्पर्क भेंट-मुलाक़ात के दरम्यान किशुनगढ़ में उनका आगमन अपरान्ह 2 बजे हुआ ग्राम में राजकुमार चन्द्राकर के निज-निवास पर आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित हुए इस अवसर पर उन्होंने स्व.चन्द्राकर के शोकसंतप्त परिजनों से भेंट-मुलाक़ात कर गहरी शोक सवेंदना प्रकट किए औऱ उन्हें सांत्वना दी मृतक परिजनों को ढांढस बंधाया ईश्वर से प्रार्थना किए की दिवंगत आत्मा को भगवान शांति व मोक्ष प्रदान करें ईश्वर उनके परिजनों को दुःख के इस घड़ी को सहने की अपार क्षमता प्रदान करें इस कार्यक्रम में वहां पर उपस्थित ग्रामीणजन, स्नेहीजन पारिवारिक-सामाजिक लोगों के साथ एवं पार्टी के प्रमुख जनप्रतिनिधीगणों व पदाधिकारियों से भेंट-मुलाक़ात कर उनका कुशलक्षेम व हालचाल जाना मौजूद लोगों से शिष्टाचार भेंट- मुलाक़ात व संवाद स्थापित कर विभिन्न विषयों पर संक्षेप में वार्ता किए।

ग्राम महका में भुवालपुर के दाऊ रोहित गबेल के नवीन प्रतिष्ठान “किसान पुत्र कृषि सेवा केंद्र”का शुभारंभ किए

भेंट-मुलाक़ात दौरा एवं जनसंवाद व जनसम्पर्क अभियान के अगले कढ़ी पर श्री तिवारी का आगमन सांयकाल 5 बजे ग्राम महका में हुआ जहां वे किसानों पार्टी पदाधिकारियों एवं श्री गबेल जी व कार्यकर्ताओं के द्वारा श्री तिवारी का बड़ी ही आत्मीयता पूर्वक गर्मजोशी के साथ स्वागत सत्कार किए अर्जुन तिवारी उपस्थित जनसमुदाय से स्नेहपूर्वक भेंट-मुलाक़ात किए ततपश्चात श्री गबेल जी के नवीन प्रतिष्ठान “किसान पुत्र कृषि सेवा केंद्र” का उद्घाटन फीता काटकर किए इस अवसर पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “किसान पुत्र कृषि सेवा केंद्र” खुलने से महका क्षेत्र के किसानों को सुविधा मिलेगी उनको दूर पंडरिया एवं कुंडा खाद-बीज खरीदने के लिए नही जाना पड़ेगा इस दुकान पर किसानों की उन्नति के लिए उचित मूल्य पर उच्च कोटि का खाद-बीज दिया जाएगा इससे किसानों की उत्पादकता भी बढ़ेगी औऱ उसे फ़सल का अधिक दाम भी मिलेगा इससे किसानों की स्थिति में सुधार आएगा फ़सल की पैदावार अच्छी होगी श्री रोहित गबेल एवं देवेंद्र गबेल को नवीन प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना किए।

ग्राम सेन्हाभांठा में राधाकृष्ण मंदिर में दर्शन कर क्षेत्रवासियों के ख़ुशहाली एवं तरक़्क़ी के लिए कामना किए।

जन संवाद व भेंट-मुलाक़ात एवं जनसंपर्क दौरे अभियान के अगले पड़ाव पर श्री तिवारी का आगमन ग्राम सेन्हाभांठा में राधाकृष्ण मंदिर में हुआ जहाँ राधामाधव का दर्शन कर क्षेत्रवासियों के ख़ुशहाली एवं तरक़्क़ी व सुख-समृद्धि के लिए कामना किए! इस दौरान उपस्थित लोगों से सौजन्य मुलाक़ात कर विभिन्न समस्याओं व मुद्दों पर वार्तालाप किए।

नगर पंचायत पंडरिया में पूर्व एल्डरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूरज शरण के यहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए।

जनसम्पर्क दौरे के दरम्यान श्री तिवारी का आगमन नगर पंचायत पंडरिया में हुआ जहां वे पूर्व एल्डरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूरज शरण के यहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए श्री शरण जी के निवास स्थान पर पहुँचकर शोक संतप्त परिजनों से मिलकर सभी लोगों को ढांढस बंधाया दुःख की इस घड़ी में श्री तिवारी ईश्वर से कामना किए की मृतात्मा को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दे मृतात्मा को शांति व मोक्ष प्रदान करें शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी शोक सवेंदना प्रकट की मौजूद लोगों से भेंट-मुलाक़ात कर सभी पारिवारिक लोगों का हालचाल लिए।

यह बताना विदित होगा कि श्री तिवारी का जनसम्पर्क भ्रमण एवं भेंट-मुलाकात के दरम्यान पंडरिया विधानसभा क्षेत्र का महीने भर में रिकॉर्ड तोड़ दौरे किए व सैकड़ों गांवो में पहुंचकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं व भूपेश बघेल की सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के मध्य पहुचाने का कार्य कर रहे हैं कांग्रेस सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है जनता का समर्थन एवं आशीर्वाद हमको प्राप्त हो रहा है 2023 में पुनः एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।हमारी सरकार की योजनाओं को अन्य प्रांत की सरकार अडॉप्ट कर रही है नरवा- गरवा-घुरवा-बारी, गोबर ख़रीदी, गोमूत्र खरीदी, वन उत्पादों का समर्थन मूल्य में ख़रीदी-बिक्री के लिए बाज़ार उपलब्ध कराया गया है जिसका परिणाम एक सशक्त औऱ आत्मनिर्भर गांव के रूप में होने जा रहा है कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों सक्रिय रहे।कांग्रेस के पक्ष में औऱ सरकार की उपलब्धियों को बताकर जनता के मध्य पहुंचे।श्री तिवारी ने आगे लोगों को बताया कि जनता के बीच रूबरू होकर सरकार के महत्वकांक्षी कार्यों को जनता को अवगत कराएं व योजना का लाभ दिलवाए भूपेश सरकार की ग्रामीण आधारित योजनाओं से ग्रामीण जनता आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं जिसका सीधा प्रभाव कोरोना काल में दिखा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के आते ही यहां के मेहनतकश अन्नदाताओं के जीवन स्तर में काफ़ी सुधार हुआ है तथा अन्य प्रदेशों की अपेक्षा आर्थिक रूप से मजबूत हुए हैं अब इससे भी एक कदम आगे बढ़कर विधानसभा में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने की घोषणा CM बघेल द्वारा किया गया है जो कि किसान हित में एक क्रांतिकारी निर्णय है तथा आने वाले समय में धान की क़ीमत 2800 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा इस अवसर पर श्री तिवारी जी के साथ श्री राकेश पात्रे छाया विधायक मुंगेली,वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री अशोक कश्यप,श्री चन्द्रभान सिंह ठाकुर,रामेश्वर गबेल,अधिवक्ता मनोहर चन्द्राकर,अधिवक्ता धनंजय चन्द्राकर,अधिवक्ता अवनीश कश्यप, अधिवक्ता उत्तर सिंगरौल,गुलाल चन्द्राकर,रघुराई चन्द्राकर सरपंच महली,भरत साहू दामापुर,धर्मेंद्र चन्द्राकर सरपंच कूबा,सरपंच डोमसरा,अशोक वैष्णव सरपंच डबरी,रामु चन्द्राकर, सुरेश कश्यप, सुरेंद्र दुबे,कबीर वैष्णव,धनसिंह गबेल, अभिषेक गबेल,देवेंद्र गबेल, रमन गबेल,चन्द्रभूषण तिवारी, विजय साहू,R.D.वैष्णव,बोहित गबेल, सहित किसान साथी,विभिन्न समाज प्रमुख,वरिष्ठ कांग्रेसजन,युवा कांग्रेस के ऊर्जावान साथीगण,जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारिगण,राजीव गांधी युवा मितान क्लब के अध्यक्ष गण,सोसायटी अध्यक्ष,पार्टी के निष्ठाभावी एवं समर्पित साथीगण जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणजन आसपास से आए हुए अतिथिगण एवं क्षेत्र के देवतुल्य जनता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दूरस्थ पहाड़ी बैगा ग्राम में सोलर बिजली एक साल से बंद

बैगा जनजाति पहाड़ी और जंगलों में निवास करते है जहाँ बिजली पहुंच पाना संभव नहीं है ऐसे जगह पर शासन प्रशासन के द्वारा सौर ऊर्जा से हर घर सौर पैनल लगाकर विद्युत व्यवस्था किया गया था । पंडरिया के दूरस्थ पहाड़ी बैगा बाहुल्य ग्राम ढफरापानी में सोलर ऊर्जा पैनल प्रति […]

You May Like

You cannot copy content of this page