ChhattisgarhKabirdham

पंचकुंडीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा.. ग्राम चारभांठा खुर्द में आयोजित..सम्मिलित हुए अर्जुन तिवारी

पंडरिया:- मंगलवार को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चारभांठा खुर्द में विश्वकल्याण की कामना को लेकर समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में आयोजित पंचकुंडीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा धार्मिक आयोजन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी भाग लिये।

महायज्ञ में प्रतिदिन पण्डितचार्यों द्वारा प्रतिदिन वैदिकमंत्रों के साथ लाखों आहुतियां दी जा रही है। श्रीराम महायज्ञ में चल रहे श्री रामचरित कथा में श्री कामदगिरी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानन्दाचार्य स्वामी श्री रामस्वरूपाचार्य जी महाराज चित्रकूट धाम द्वारा एवं अन्य विद्वानों एवं प्रवचनकर्ताओं द्वारा रामकथा वृतांत सुनाई जा रही है। जिसे सुनने के लिए हजारों के तादाद में श्रोताओं की भीड़ उमड़ रही है। समस्त ग्रामवासियों के सानिध्य में ग्राम चारभांठा खुर्द में चल रहे पंचकुंडीय श्रीराम महायज्ञ में आसपास के ग्रामीणजन भी प्रतिदिन सम्मिलित होकर अपनी जीवन कृतार्थ कर रहे हैं, पूरे क्षेत्र में माहौल धर्ममय एवं भक्तिमय बना हुआ है।

ग्राम चारभांठा खुर्द पर आयोजित इस महायज्ञ को लेकर धर्मप्रेमियों में भारी उत्साह आने लगा है।

श्री तिवारी सर्वप्रथम यज्ञस्थल पर पहुँचे व यज्ञ भगवान का पूजन-अर्चन कर क्षेत्रवासियों की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना किये व यज्ञस्थल का विधिवत परिक्रमा किए व यज्ञाचार्य एवं कथाचार्य से आशीर्वाद लिए।

श्री तिवारी इस दरम्यान ग्राम के वरिष्ठजनों,युवाओं व आयोजन समिति के सदस्यों से भेंट मुलाक़ात किए सभी लोगों से उनका कुशल क्षेम पूछे व विभिन्न विषयों पर वार्तालाप किये।

इस दरम्यान श्री तिवारी के साथ चन्द्रभान सिंह ठाकुर ब्लॉक उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पंडरिया, वरिष्ठ पत्रकार कालू सलूजा, अधिवक्ता मनीष श्रीवास्तव, लालजी चंद्रवंशी, शुभाष गिरी गोस्वामी, संतोष साहू, अर्जुन चंद्रवंशी, इतवारी साहू, राजू यादव, नन्द पांडेय, सुरेश सिंह, बालाराम चंद्रवंशी, अफ़जल खान, प्रदीप जायसवाल पार्षद नगर पंचायत पांडातराई, पालनसिंह बैस कांग्रेस नेता, रूपेश चन्द्रवंशी युवा नेता, मुकेश चंद्रवंशी, अरूण साहू युवा नेता पलानसरी, त्रिलोकचंद निर्मलकर कांग्रेस नेता, मनीराम साहू सरपंच प्रतिनिधि मोहतरा कला, अजीत साहू युवा कांग्रेस, विजय साहू किसुनगढ़ सहित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणजन, किसान, आसपास से आये श्रोताओं सहित भक्तगण, महिलाऐं बच्चे, व ग्राम के वरिष्ठजन, आयोजन समिति के पदाधिकारियों सहित, ग्राम के युवा वर्ग के नवजवान साथीगण, पत्रकार साथी, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>