पंडरिया : एकदिवसीय पंडरिया प्रवास के दरमियान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत किए अर्जुन तिवारी, किए कांग्रेस जनों से भेंट-मुलाक़ात

पंडरिया : एकदिवसीय पंडरिया प्रवास के दरमियान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत किए अर्जुन तिवारी, किए कांग्रेस जनों से भेंट-मुलाक़ात

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री,तथा पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन तिवारी शनिवार दिनांक 5 अप्रैल को आदिशक्ति माँ दुर्गा के उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्र के अष्टमी को श्री तिवारी सर्वप्रथम अपने गृहग्राम किशुनगड़ पहुंच कर ग्राम में विराजित माँ महामाया देवी का आशीर्वाद लिए वे देवी मन्दिर में पूजा-अर्चना कर ज्योति कलश तथा जंवारा दर्शन कर मातारानी से आशीर्वाद लिए व क्षेत्र की खुशहाली उन्नति एवं तरक़्क़ी का कामना किए।
ततपश्चात श्री तिवारी का आगमन नगर के विश्राम गृह में हुआ जहां वे कांग्रेस जनों से भेंट-मुलाकात कर उपस्थित लोगों का कुशलक्षेम जाने इस दरमियान क्षेत्र के निष्ठावान एवं ईमानदार व पार्टी के वफ़ादार कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

दौरे के अगले कड़ी में श्री तिवारी जी का आगमन पांडातराई नगर में हुआ जहां वे माता महामाया देवी मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ लिए मातारानी से क्षेत्र की खुशहाली एवं बरक़त की कामना कर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात किए। दौरे के अगले पड़ाव पर तिवारी जी ग्राम महली पहुंचे जहां वे कांग्रेस जनों से मुलाक़ात कर देर रात अपने गृहग्राम किशुनगड़ में रात्रि विश्राम किए।इस दौरान क्षेत्र के देवतुल्य जनता सहित पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
