पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित, धार्मिक सामाजिक राजनैतिक पारिवारिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए:- अर्जुन तिवारी

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित, धार्मिक सामाजिक राजनैतिक पारिवारिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए:- अर्जुन तिवारी
प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर कांग्रेसि कार्यकर्ताओं को कर रहे हैं रीचार्ज़।
पंडरिया:-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी अपने दो दिवसीय जनसम्पर्क एवं भेंट-मुलाक़ात व दौरे कार्यक्रम के दरम्यान आज प्रथम दिवस अपरान्ह 2 बजे नगर पंचायत पंडरिया स्थित लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह पहुंचे जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका बड़ी ही आत्मीयता एवं गर्मजोशी से स्वागत-सत्कार किया रेस्ट हाउस में कांग्रेसजनों के साथ बैठक लिये जहां विभिन्न विषयों पर वार्तालाप किए वही मई माह के प्रथम सप्ताह में जलेश्वर धाम डोंगरिया कला में आयोजित आयोजन विशाल किसान महापंचायत कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तय किए जिसमे सभी कार्यकर्ताओं से कहा गया कि यह कार्यक्रम आपका अपना कार्यक्रम है आप सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं सफ़ल बनाए व इस कार्यक्रम के सफलता के लिए हजारों की संख्या में विशाल जनसमूह एकत्रित हो इस कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ पड़े उपस्थित कांग्रेसजनों ने वार्तालाप करते हुए इस आयोजन में शिरक़त करने वाले अतिथियों की संख्या बढ़ाने के लिए निवेदन किया।
पंडरिया नगर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
भेंट-मुलाक़ात व दौरे एवं जनसम्पर्क कार्यक्रम के अगले पड़ाव पर श्री तिवारी विप्र भवन पंडरिया पहुँचकर ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर आयोजित अखण्ड रामायण पाठ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर भगवान परशुराम जी की आरती-पूजन किए।
विप्र भवन पंडरिया में विप्र समाज के अध्यक्ष-सचिव एवं पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में विप्रजनों ने अर्जुन तिवारी का आत्मीय पूर्वक स्वागत किया तथा श्री तिवारी ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव का उपस्थित सभी विप्रजनों को बधाई देने के साथ सामाजिक कार्यों के लिए पूर्व में घोषित 50000/- (पचास हजार रुपए) नक़द राशि विप्र समाज को सौपा व सामाजिक लोगों से विभिन्न विषयों पर संक्षेप में वार्ता किए।
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का रसपान करने अखरा पहुँचे
जनसम्पर्क एवं दौरे कार्यक्रम की अगली कढ़ी पर श्री तिवारी विधानसभा पंडरिया के ग्राम अखरा में अनुजराम चंद्रवंशी के निज निवास में आयोजित कथा व्यास आचार्य राघवेंद्र शर्मा जी का नव दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा अष्टम दिवस पर श्री तिवारी अखरा पहुँचे श्री तिवारी भागवत भगवान की दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए सुख-समृद्धि एवं खुशहाली को लेकर कामना किए वही आगामी समय में जलेश्वर धाम डोंगरिया कला में होने वाले विशाल किसान महापंचायत के सम्बंध में किसानों एवं ग्रामीणों से चर्चा किए वही नवनियुक्त जिला प्रवक्ता सूरज यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए।
भगतपुर एवं रुसे व पेंड्रीकला औऱ ग्राम महली में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रमों में शिरक़त किए।
दौरे एवं जनसम्पर्क अभियान व भेंट-मुलाक़ात की अगली कढ़ी पर श्री अर्जुन तिवारी का आगमन ग्राम भगतपुर में श्री लालाराम चन्द्रवंशी जी के निज निवास में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नवविवाहित जोड़े को नवदाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया व पारिवारिक एवं सामाजिक लोगों से विभिन्न प्रकार के विषयों पर वार्तालाप कर सभी उपस्थित लोगों का कुशलक्षेम जाना।
ततपश्चात दौरे व जनसम्पर्क अभियान के अगले पड़ाव पर श्री तिवारी ग्राम रुसे पहुँचे जहां श्री टीकाराम चंद्रवंशी के निज निवास में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नवदम्पतियों वर एवं वधु को आशीर्वाद प्रदान किए व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं किए कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए लोगों से भेंट मुलाकात कर सभी उपस्थित लोगों का हालचाल लिए।
ततपश्चात श्री तिवारी दौरे कार्यक्रम के अगले कड़ी पर ग्राम पेंड्रीकला पहुँचे जहां श्री रमाकांत चन्द्राकर के भाई के पुत्र के शादी में सम्मिलित हुए कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उपस्थित लोगों से भेंट मुलाकात किए व वर-वधु को आशीर्वाद दिए व सफल वैवाहिक जीवन की कामना किए।
कुंडा में ईदमिलन के दरम्यान यासीन खान एवं बाबा खान को ईद की दिली मुबारकबाद दिए
जनसम्पर्क दौरे एवं भेंट-मुलाक़ात के अगले पड़ाव पर श्री तिवारी का आगमन ग्राम महली में हुआ जहां कल्पन चन्द्राकर के भाई परमेश्वर चन्द्राकर की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत किए जहां महली में श्री तिवारी का बड़ी ही आत्मीयता से स्वागत सत्कार हुआ श्री चन्द्राकर निवास में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वर एवं वधु को आशीर्वाद दिए व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए इस पूरे दौरे एवं जनसम्पर्क एवं भेंट-मुलाक़ात के दरम्यान श्री तिवारी जी के साथ गिरिजाकांत शुक्ला, प्रह्लाद मिश्र,धनीराम शर्मा, श्रवण शर्मा, नन्द ओझा, दिलीप शर्मा, बद्री प्रसाद शर्मा, अशोक कश्यप वरिष्ठ कांग्रेस नेता महली, चंद्रभान सिंह ठाकुर, अधिवक्ता अवनीश कश्यप युवा नेता, रामफल चंद्रवंशी, रामजी चंद्रवंशी, जीतराम चन्द्रवंशी, सूरज यादव कुंडा, महेश्वर साहू सरपंच कुंडा, अनुजराम चन्द्रवंशी, रविशंकर चन्द्रवंशी, कपिल चन्द्रवंशी, कल्पन चन्द्राकर, परमेश्वर चन्द्राकर, सरभु चन्द्राकर, दिनेश चन्द्राकर, रमेश शर्मा, रामरतन चन्द्राकर, रामशरण वैष्णव,भीष्म चन्द्राकर, मन्नू वैष्णव, हरिश्चंद्र चन्द्राकर, शिव सिंह गोंड़,सहित ग्रामीणजन, क्षेत्रवासिगण, आसपास से आये हुए लोग, जनप्रतिनिधिगण, सरपंच गण, जनपद सदस्य, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारिगण, युवा कांग्रेस के साथीगण, सहित तमाम विंग के लोग व क्षेत्र के देवतुल्य जनता जनार्दन उपस्थित रहे।