पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी से क्षेत्रवासी संतुष्ट किंतू भ्रष्टाचारी असंतुष्ट !

पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी से क्षेत्रवासी संतुष्ट किंतू भ्रष्टाचारी असंतुष्ट !
पंडरिया -: तहसील पंडरिया के अनुविभागीय अधिकारी डी आर डाहिरे के कार्यों से क्षेत्रवासी संतुष्ट नजर आ रहे हैं आम नागरिकों का जिस तरह से सुनवाई की जा रही है उससे क्षेत्र के लोग बहुत खुश और संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं !पंडरिया में लगातार अनेक अएसे प्रकरण दिखाई पड़ते है जिससे प्रशासन की छवि खराब होती है किंतु डी आर डाहिरे जैसे अधिकारी जब से पदस्थ हुए हैं तब से प्रशासन की छवि सुधार कार्य में लगे हुए हैं ! इससे बहुत से लोगों को संतुष्टि होते दिखाई दे रही है! किंतु कुछ असंतुष्ट लोगों ने कूट रचना अनुविभागीय अधिकारी के खिलाफ उनके कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए बदनाम करने का षड्यंत्र रचने से भी हिचक नहीं रहे हैं ! इसी का परिणाम विगत दिनों सरपंचों को माध्यम बनाकर कुछ साजिश कर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी के कार्यों को बदनाम करने के लिए जिला प्रशासन को गलत जानकारियां के साथ शिकायत व निराधार आरोप के तहत गुमराह करने का प्रयास किया गया है ! जबकि अनुविभागीय अधिकारी के पास लगातार भ्रष्टाचारियों का शिकायत हो रही है जिस शिकायत की जांच के दौरान भ्रष्टाचारियों के कार्यों पर कार्यवाही होने के भय से अधिकारी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है जो कि एक ईमानदार अफसर के कार्यों पर लगाम लगाने के लिए पूरा प्रयास मात्र के सिवा और कुछ नजर नहीं आ रही है ! देखना है सच और झूठ किस करवट बदलती हैं और भ्रष्टाचारी किस हद तक कामयाब होते हैं यह वक्त की गोद में है !
