जिला पंचायत सभापति की अनुशंसा पर विकास के लिए लाखों की मिली स्वीकृति
35 लाख रुपए की लागत से होगा विभिन्न विकास कार्य
जिला पंचायत सदस्य व सहकारिता एवं उद्योग समिति के सभापति विप्लव साहु की अनुशंसा पर मुढ़ीपार क्षत्र के विकास के लिए 35 लाख 20 हजार रुपये की शासन से स्वीकृति प्राप्त हुई है लाखो की स्वीकृति राशि से ग्राम रिवागहन में 2 लाख की लागत से सोलर पंप , पाइप लाइन विस्तार, गर्रापार में 1 लाख की लागत से पाइप लाइन ,सीमेंट पाइप विस्तार, गोपालपुर में 2 लाख की लागत से बोर खनन व सोलर पंप
रीवागहन,जुरलाकला ,प्रकाशपुर ,
कलाकसा में 10-10 हजार की लागत से सोखता गड्डा निर्माण, सिरसाहि में 2 लाख से सीसी रोड,परसाहि में 3 लाख से पुल निर्माण, ईटार में 2 लाख से सीसी रोड ,मुढ़ीपार में 4 लाख से जिम भवन व 3.30 लाख से हाईस्कूल में सायकल स्टैंड , खपरी सिरदार में 1.50 लाख से मंच निर्माण ग्राम घानीखुटा ,गातापार कला ,चारभाटा में क्रमशः 2 -2 लाख रुपए से नाली निर्माण व कलाकसा में 2.80 लाख की लागत से नाली निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई है