AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
सभ्यता के विकास में शिक्षा की भूमिका सर्वाधिक है – विप्लव साहू
खैरागढ़ : जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू शिक्षा व्यवस्था के लिए लगातार कार्य करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने खैरागढ़ विकासखंड के विभिन्न गांवो के स्कूल में व्हाइट-ग्रीन बोर्ड और किताबों का सेट भेंट किया। ग्राम गाड़ाघाट, प्रकाशपुर, टोलागांव, काँचरी, दबका के हायर सेकेंडरी और मिडिल स्कूल में उक्त सामग्रियों को अपने निधि से भेंट किया। स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यापन कार्य में होने वाली सहूलियत के लिए के यह स्वीकृत दी गई।
विप्लव साहू ने छात्रों से बात करते हुए बताया कि प्राणियों में मनुष्यों ने ही सभ्यता का सफर तय किया है उसमें शिक्षा की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण रही है। सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी के साथ तीव्रतम परिवर्तनीय युग में विद्यार्थियों को इंजीनियर की तरह आने वाले बीस वर्ष का आंकलन करके अध्ययन करना चाहिए। सरकार को शिक्षा बजट को बढ़ाना चाहिए और शिक्षकों के सिर से अन्य कामों के बोझ को कम करना चाहिए।
इन सामग्रियों के स्कूलों में प्रदान किये जाने के अवसर पर गाड़ाघाट सरपंच रेखा जनक पाल, काँचरी सरपंच हेमकल्यानी तोड़े, पंच चंद्रकुमार, नीलेश यादव, राकेश तिवारी, घनश्याम साहू, राकेश बंजारे, डॉ भोला साहू, अनिल साहू, भुनेश्वर वर्मा आदि साथियों के साथ छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।
सबंधित विद्यालयों के प्राचार्य मधु नेताम, मानसमणि साहू, महेंद्र कुमार चौरे, उमेन्द्र पटेल, धर्मेंद्र साहू, ज्योति अग्रवाल आदि शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने भी सभापति विप्लव साहू शिक्षा में योगदान और तोहफा देने के लिए आभार व्यक्त किया।