इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एनएसयूआई ईकाई की हुई नियुक्ति,संत कबीर कृषि महाविद्यालय कवर्धा के चतुर्थ वर्ष के छात्र योगेश साहू (सम्राट ) साहू बने प्रदेश सह सचिव


गुण्डरदेही विधानसभा के पूर्व सचिव सम्राट साह बने प्रदेश सह सचिव
NSUI इंदिरा गांधी कृषि विश्विद्यालय इकाई रायपुर की प्रदेश कार्यकरणी नियुक्ति किया गया ,जिसमें गुण्डरदेही विधानसभा के पूर्व सचिव सम्राट साहू बने प्रदेश सह सचिव
AP NEWS :- संत कबीर कृषि महाविद्यालय कवर्धा के चतुर्थ वर्ष के छात्र योगेश साहू (सम्राट ) साहू बने प्रदेश सह सचिव।सम्राट साहू ने कहा कि मुझ जैसे छोटे से छात्रनेता को छात्र संघर्ष और छात्रहितों से ओत प्रोत और हरेक समस्याओं का सामना करना सीखाने वालेभारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के शीर्ष नेतृत्व और NSUI छत्तीसगढ़ के समस्त शीर्ष नेतृत्व और सभी छात्रनेता कार्यकर्ताओं को सहृदयता से बहुत बहुत आभार प्रकट करता हु कि मुझे कृषि छात्रों के भविष्य हित के लिए एव कृषि के क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समस्त योजनाओं को कृषक हित और छात्रहित में क्रियान्वयन हेतु प्रदेश सह सचिव का दायित्व नियुक्त किया गया है।
जिसके लिए मैं आप सभी का मैं विशेष आभारी हूं मैं समस्त छात्रगण और पदाधिकारी और छात्रनेताओं के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के समस्त शीर्ष नेतृत्व और इस विचारधारा से जुड़े एक एक व्यक्ति को धन्यवाद देता हूं आशा करता हु आप सभी का शुभाशीष मार्गदर्शन एवम सहयोग मिलता रहेगा।
आगे उन्होने कहा कि इस जिम्मेदारी हेतु मैं प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे को विशेष आभार प्रकट करता हु एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा और सन्गठन महामंत्री हेमंत पल, प्रदेश सचिव जयंत बघेल, को विशेष रूप से आभार प्रकट करता हु।
