अमलीपारा, दाऊचौरा, तुरकारीपारा एवम गोकुलनगर में शासकिय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए 20 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित


खैरागढ़ 03 जुलाई 2024// जिले के शहरी क्षेत्र अंतर्गत कुल 6 शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित है। जिनमें कुल राशनकार्ड 7267 है, राशनकार्ड की अधिकता के दृष्टिकोण से कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा के अनुमोदन से नगरपालिका परिषद खैरागढ़ में 4 नये दुकान अमलीपारा, दाऊचौरा, तुरकारीपारा, गोकुलनगर के लिये आवेदन पत्र मंगवाये गये हैं। जिसकी आमंत्रित तिथि 20 जुलाई 2024 तक है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित करने के इच्छुक जिले के नगरीय क्षेत्र में स्थित स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व. सहायता, समूह प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियाँ, अन्य सहकारी समितियाँ, राज्य शासन द्वारा विर्निष्ट उपक्रम, वन सुरक्षा समितियाँ निर्धारित अवधि में आवश्यक दस्तावजों के साथ निर्धारित प्रारूप में समय 5.00 बजे तक कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) जिला – खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में आवेदन जमा कर सकते हैं।इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।