प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरूस्कार हेतु 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित


प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरूस्कार वर्ष 2025 के लिए 31 जुलाई 2024 तक आनलाईन आवेदन मंगाए गए है। इसके लिए पोर्टल वेबसाईट (https://awards.gov.in) में आवेदन किए जायेगे। इस पुरूस्कार के लिए जिन बच्चो ने बहादुरी, खेल, समाजिक सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति व नवाचार के क्षेत्र में असाधारण कार्य व उत्कृष्ठ व सहासिक कार्य किया हो तथा उक्त कार्य राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता के पात्र हो, बच्चो की आयु 05 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष तक की होनी चाहिए, (31 जुलाई 2024 की स्थिति में) आवर्ड प्राप्ति हेतु केवल पोर्टल पर आनलाईन आवेदन किया जाना है। अवार्ड के लिए योग्यता रखने वाले बच्चे अपना आनलाईन आवेदन पंजीयन के लिए 31 जुलाई 2024 तक पार्टल वेबसाईट (https://awards.gov.in) में आवेदन कर सकते है। आवेदन किये जाने के पश्चात्, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई को भी कृपया अवगत कराये। उक्त संबंध में किसी प्रकार की जानकारी हेतु कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास
अधिकारी सिविल लाईन क्षेत्र खैरागढ़ में संपर्क किया जा सकता है।