कवर्धा, 29 जुलाई 2021। महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जनकारी अनुसार अध्यक्ष, राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष नेशनल अवार्ड फार ब्रेवरी फार चिल्ड्रन प्रदान किया जाता है। पुरस्कार के लिये बच्चे की आयु घटना दिनांक को 6 से 18 वर्ष होनी चाहिए। पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह नई दिल्ली में प्रदान किया जाता है। पुरस्कार के लिए आवेदन राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद द्वारा निर्धारित प्रारूप में 10 अक्टूबर 2021 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रस्तुत कर सकते है। पुरस्कार के लिये महत्वपूर्ण है कि घटना दिनांक 1 जुलाई 2020 से 30 जून 2021 के मध्य होनी चाहिए तथा आवेदन के साथ प्रमाणित दस्तावेंज संलग्न करना होगा। आवेदन का प्रपत्र एवं योजना संबंधी अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, में संपर्क कर सकते है। समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। एक बार अस्वीकृत किए जा चुके आवेदन पुनः विचारणीय नहीं होगें।