खैरागढ़ में संविदा पदों पर भर्ती, 8 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिला समन्वयक और एसआईएस सहायक पदों के लिए अवसर
खैरागढ़, 28 अगस्त 2025
आदिवासी विकास विभाग खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कार्यालय आयुक्त, आदिवासी जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार यह भर्ती की जा रही है।
आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय समन्वयक (समन्वयक–वन अधिकार अधिनियम) के लिए 01 पद स्वीकृत है, जिसमें चयनित अभ्यर्थी को ₹30,000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। इसी प्रकार एसआईएस सहायक (सहायक–वन अधिकार अधिनियम) के लिए भी 01 पद स्वीकृत है, जिसका मानदेय ₹20,000 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। दोनों पदों की नियुक्ति अवधि प्रारंभिक रूप से एक वर्ष की होगी।
इन पदों के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2025 शाम 5:30 बजे निर्धारित की गई है। पात्र अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि तक आवेदन कर सकते हैं।
विस्तृत नियम एवं शर्तें तथा अन्य जानकारी आदिवासी विकास विभाग, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के सूचना पट्ट एवं जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://s351ef186e18dc00c2d31982567235c559.s3waas.gov.in पर देखी जा सकती हैं।